कॉकरोज के नाम से मशहूर राघव जुयाल (Raghav Juyal) बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्रीज में एक डांसर और कोरियोग्राफर हैं. राघव जुयाल कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. हालांकि, उन्होंने अपना करियर एक कोरियोग्राफर के रूप में बनाया है. राघव की चर्चा रियेलिटी शो को होस्ट करने के लिए भी काफी होती है.

य़ह भी पढ़ेंः Koffee With Karan: करण ने ऐसे उगलवा ली सिद्धार्थ-कियारा के डेटिंग की सच्चाई

राघव जुयाल का जन्म 10 जुलाई 1991 में उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था. उनके पिता का नाम दीपक जुयाल है जो पेशे से एक वकील हैं. वहीं, उनकी मां का नाम अलका बक्शी जुयाल है जो एक गृहणी हैं. राघव ने डांस को लेकर किसी तरह की शिक्षा नहीं ली है. वह केवल टीवी देखकर डांस करते थे और वह डांस के प्रति पैशिनेट थे. वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं.

राघव जुयाल ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून में ही दून इंटरनेशनल स्कूल से की है. लेकिन पढ़ाई के साथ उनका डांस जारी था. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से काफी नाम कमाया है.

यह भी पढ़ेंः शहनाज गिल को फिर से हुआ प्यार! सिद्धार्थ शुक्ला के बाद कौन है वो लकी मैन?

राघव ने साल 2012 में अपने करियर की शुरुआत की जब उन्हें डांसिग रियेलिटी शो DID में चुना गया. वह शो के ऑडिशन से ही लोगों के बीच खास जगह बना ली थी. उनका ऑडिशन परफोरमेंस ही सभी को काफी पसंद आया था. हालांकि, वह शो से बाहर चले गए थे क्योंकि वह प्रोफेशनल डांसर नहीं थे लेकिन शो के जज के रूप में मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री दिलाने की रिक्वेस्ट की थी. इसके बाद वह उनकी शो में एंट्री हुई और उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

वह लोगों के दिल पर राज करने लगे और डीआईडी के तीसरे सीजन के फिनाले में दूसरे रनर अप रहे. इसके बाद उन्होंने कई शो में काम किया.

यह भी पढ़ेंः Koffee With Karan में खुलासा- शादी से पहले आलिया ने नशे में किया था विक्की कौशल को कॉल

राघव डांस के अलावा फिल्म में भी काम कर चुके हैं. वह रमेश सिप्पी की फिल्म सोनाली केबल में नजर आए थे. हालांकि, उन्हें छोटा रोल मिला था. इसके बाद वह रेमो डिसूजा की फिल्म ABCD 2 में नजर आये. ये फिल्म डांस पर ही आधारित थी.