Who is Rachel Ann Mullins: बॉलीवुड फिल्म पठान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य किरदार में हैं. हालांकि फिल्म में कुछ और अहम किरदार हैं जिन्होंने फिल्म को बेहतरीन बनाने में सहयोग दिया है. उनमें से एक हैं रचेल ऐन मुलिन्स (Rachel Ann Mullins) भी हैं जिन्होंने फिल्म पठान में एक छोटा किरदार निभाया है. हॉलीवुड एक्ट्रेस Rachel Ann Mullins फिल्म की शूटिंग से पहले शाहरुख खान को नहीं जानती थीं. उन्होंने काफी दिलचस्प वाक्या शेयर किया. साथ ही आपको बताते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

यह भी पढ़ें: ‘पठान’ से पहले शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने इन फिल्मों में मचाया BO पर धमाल, देखें लिस्ट

कौन हैं Rachel Ann Mullins?

2 नवंबर, 1988 को जन्मीं Rachel Ann Mullins हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. रचेल रशियन एक्ट्रेस हैं और उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. फिल्म पठान में काम करने के अनुभव को उन्होंने शेयर किया है. फिल्म पठान में रचेल रूसी जासूस एलिस के रोल में नजर आईं. उन्होंने अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया, ‘जब मैंने इस फिल्म को शुरू किया तो मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं थी. इतना ही नहीं मैं फिल्म का नाम भी नहीं जानती थी. जब मैं यशराज स्टूडियो गई तो एक अलमारी पर दीपिका पादुकोण का नाम देखा था. उसके बाद में पता चला कि ये एक बड़े बजट की फिल्म है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rachel Ann Mullins (@rachelannmullins)

यह भी पढ़ें: ‘Tiger’ और ‘War’ का मिक्सअप है शाहरुख खान की ‘Pathaan’, जानें फिल्म में क्या अच्छा है और क्या बुरा

रचेल ने आगे बताया, ‘मेरे एजेंट रवि आहूजा ने मुझे ऑडिशन के बारे में इनफॉर्म किया. मैं उस टाइम मालदीव में थी. मुझे कॉस्ट्यूम फिटिंग के लिए मुंबई आना था. फिल्म में काम करने से पहले मैं शाहरुख खान को नहीं जानती थी बस नाम सुना था. सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर ने बताया कि शाहरुख खान बहुत बड़े एक्टर हैं. मुझे शाहरुख के साथ शूटिंग करने में काफी मजा आया. सबसे मजेदार बात ये है कि मेरा बर्थडे शाहरुख के बर्थडे के दिन ही होता है.’

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म पठान की शूटिंग मुंबई, स्पेन और दुबई जैसे लोकेशन पर शूट हुई है. फिल्म में कई सितारों ने काम किया. फिल्म पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया और इसे यशराज फिल्म्स बैनर तले बनाया गया है. फिल्म ने पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है.

यह भी पढ़ें: Pathan Box Office Overseas Collection Day 3: ‘पठान’ ने तीन दिन में भारत समेत पूरी दुनिया में कितने रुपये कमाए? यहां जानें