Who is Kangana Ranaut: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कंगना रनौत एक सफल अभिनेत्री हैं. कंगना अपने बेबाकपन के लिए जानी जाती हैं. उनकी फिल्मों को हिट कराने के लिए किसी बड़े एक्टर की जरूरत नहीं होती और इसके कई उदाहरण हैं. कंगना रनौत ने कई सफल फिल्में बिना किसी बड़े एक्टर के की हैं और आज हम आपको कंगना से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे जो उनके जीवन से जुड़ी हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं नाना पाटेकर?
कौन हैं कंगना रनौत? (Who is Kangana Ranaut)
23 मार्च, 1987 को हिमाचल प्रदेश के भामला शहर में कंगना रनौत का जन्म हुआ था. कंगना रनौत का पूरा नाम (Kangana Ranaut full name) कंगना अमरदीप रनौत है. कंगना रनौत की मां आसा रनौत स्कूल टीचर हैं और पिता व्यापारी हैं. कंगना रनौत राजपूत फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं और आज भी इनका परिवार ज्वाइंट फैमिली में ही रहता है.
कंगना रनौत की शुरुआत पढ़ाई वहीं से हुई लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए वे चंडीगढ़ आईं. कंगना रनौत के पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे इसके लिए उन्होंने नीट की तैयारी भी की. मगर उनका मन फिल्मों की तरफ भागता था और घर से परेशान होकर कंगना मुंबई भाग आई थीं. मगर यहां उनकी किस्मत कुछ और ही करवाना चाहती थी.
यह भी पढ़ें: कौन हैं शाहिद कपूर?
साल 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर से कंगना रनौत ने डेब्यू किया था. महेश भट्ट की इस फिल्म में इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा मुख्य रोल में थे. फिल्म सुपरहिट हुई थी. इसके बाद कंगना ने फिल्म फैशन की जिसमें वैसे तो कई सितारे थे लेकिन कंगना ने इसमें अपनी अलग पहचान बनाई. इसके बाद कंगना रनौत ने तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, क्वीन, कृष-3, थलाइवी, मणिकर्णिका, पंगा, राज, शूटआउट एट वडाला, वो लम्हे, द रास्कल्स, वन्स अपॉन अ टाइम इ मुंबई, डबल धमाल जैसी फिल्मों में काम किया है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं दीपिका पादुकोण?
कंगना रनौत के विवाद (Kangana Ranaut Controversies)
यह भी पढ़ें: कौन हैं रजत सूद?
कंगना रनौत बेबाकी के साथ अपनी बातों को रखती हैं. हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं और ऐसा ही उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत केस में किया था इस वजह से उनके ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया ता. इसके अलावा साल 2020 में तत्कालीन महाराष्ट्र सरकार ने उनके खिलाफ कई केस किए थे क्योंकि उन्होंने ट्विटर पर कई मंत्रियों को लेकर कुछ कह दिया था. कंगना रनौत के खिलाफ कई बार FIR भी दर्ज हुई है.