कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) जिन्हें लोग केआरके (KRK) के नाम से भी जानते हैं, वे एक बॉलीवुड एक्टर हैं लेकिन उनकी फिल्मों को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला इसलिए उन्होंने खुद को फिल्म समीक्षक घोषित कर लिया है. वे बॉलीवुड फिल्मों को रोस्ट करते हैं और सितारों के विरोध में कोई ना कोई विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरते हैं. फिल्म देशद्रोही के फ्लॉप होने के बाद भी वे ‘देशद्रोही 2’ (Deshdrohi 2) लेकर आ रहे हैं और इसका बजट फिल्म बाहुबली (Baahubali) से ज्यादा बताया है. इसके अलावा भी केआरके कई तरह से सुर्खियां बटोरते हैं.

यह भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha करके पछता रहे हैं नागा चैतन्य- KRK का दावा, देखें ट्वीट

कौन है कमाल राशिद खान? (Who is KRK)

1 जनवरी 1975 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के पास डियोबैंड (Deoband) में जन्में कमाल राशिद खान असली नाम राशिद खान है लेकिन कमाल उन्होंने खुद से जोड़ा है. वे अभिनेता, लेखकर और प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने अपनी ही फिल्में बनाई हैं. एक्टर बनने से पहले केआरके दिल्ली में एक एयर कंडीशनर की दुकान में काम करते थे. उन्हें कुछ ही हिंदी फिल्मों में देखा गया लेकिन असफल रहे.

इसके बाद भी उनके पास करोड़ों की संपत्ति है और इस समय वे सोशल मीडिया से खूब कमाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक केआरके एक साल में 2 से 4 करोड़ रुपये कमाते हैं और दुबई में लग्जरी लाइफ जीते हैं. केआरके ने 4 शादियां की लेकिन सभी से सैप्रेशन है, लेकिन उनके दो बच्चे फैजल कमाल खान और फराह कमाल खान हैं.

यह भी पढ़ें: KRK ने दी शाहरुख खान को बड़ी सलाह, बोले- पठान फिल्म मत करो, वरना होगा नुकसान

कमाल राशिद खान ने देशद्रोही, एक विलेन, मुन्ना पांडे बेरोजगार, सितम, तू हमार हउ, तुम मेरी हो जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उनका यूट्यूब चैनल है और जिसपर लाखों में फॉलोवर्स हैं. केआरके गल्फ देशों में कपड़ों का बिजनेस करते हैं और इसके अलावा वे खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताते हैं.