Who is Juhi Parmar: टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ ने दूसरी शादी कर ली है. इसके बाद से सचिन श्रॉफ की पहली वाइफ रह चुकीं जूही परमार के बारे में लोग जानना चाह रहे हैं. सचिन ने जूही से कई साल पहले शादी थी लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही तलाक ले लिया था. उनकी एक बेटी भी है और उसके लिए दोनों टच में रहे लेकिन अब सचिन अपनी नई जिंदगी शुरू कर रहे हैं. ऐसे में जूही परमार इन दिनो क्या कर रही हैं और उनसे जुड़ी हर बात अगर आप जानना चाह रहे हैं तो चलिए आज हम आपको उनके बारे में सबकुछ बताते हैं.

यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर की 5 जबरदस्त फिल्में, हर कोई हो गया था उनके अभिनय पर फिदा

कौन हैं जूही परमार (Who is Juhi Parmar)

14 दिसंबर, 1980 को उज्जैन में जन्मीं जूही परमार का जन्म राजस्थानी परिवार में हुआ था. जूही एंकरिंग से अपने करियर की शुरुआत हुई थी. साल 1998 में आए जीटीवी के शो Woh से डेब्यू करने वाली जूही ने साल 2000 में ऐए टीवी शो चूड़ियां से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar)

साल 2002 में उनका सीरियल कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन आया जो साल 2009 तक चला. इसी सीरियल से जूही को अपने करियर में ऊंचाईयां मिलीं. जूही ने कुछ गुजराती शोज भी किए हैं और उन्होंने कुछ रिएलिटी शोज भी किए. जूही परमार बिग बॉस 5 की विनर भी बनीं. इसके अलावा नच बलिए, संतोषी मां जैसे शोज भी किए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar)

साल 2009 में जूही परमार ने एक्टर और बिजनेसमैन सचिन श्रॉफ के साथ शादी कर ली थी. उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती थी और दोनों ‘नच बलिए’ शो में भी नजर आए थे. साल 2018 में सचिन और जूही ने तलाक ले लिया था और उन्होंने अपने तलाक की खबर फैंस को सोशल मीडिया पर दी. सचिन और जूही की एक बेटी Samairra Parmar भी हैं जो जूही के पास ही रहती हैं. जूही परमार अब व्लॉग्स बनाती हैं और उनका यूट्यूब चैनल भी है जहां वे अपने व्लॉग्स अपलोड करती हैं.