Who is Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मेंबर ऑफ पार्लियामेंट (MP) जया बच्चन को पहचान की जरूरत नहीं है. जया बच्चन शादी से पहले जया भादुड़ी रही हैं और वे कोलकाता से बिलॉन्ग करती हैं. जया बच्चन ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के रूप में काम किया है. जया बच्चन ने साल 2004 में समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी. जया बच्चन अपना राजनीति, फिल्मी सफर अच्छे से कर रही हैं और साथ ही फैमिली को भी अच्छा समय देती हैं. चलिए आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अमिताभ बच्चन?

कौन हैं जया बच्चन?

9 अप्रैल, 1948 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में जया भादुड़ी का जन्म हुआ था. उनके पिता तरुण भादुड़ी एक पत्रकार और कवि हैं और जया की मां इंदिरा भादुड़ी हैं. जया बच्चन की पढ़ाई भोपाल में हुई और पूणे से उन्होंने टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से ग्रेजुएशन किया है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राणा दग्गुबाती?

3 जून, 1973 को जया भादुड़ी ने अमिताभ बच्चन के साथ शादी की और वे जया बच्चन बनीं. जया बच्चन के दो बच्चे श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन हुए. श्वेता बच्चन की शादी दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन निखिल नंदा से हुई और अभिषेक बच्चन की शादी पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय से हुई.

यह भी पढ़ें: कौन हैं शाहरुख खान?

जया बच्चन की फिल्में (Jaya Bachchan Movies)

जया बच्चन.

जया बच्चन ने बंगाली फिल्म महानगर (1963) से अपने करियर की शुरुआत की थी. उस समय उनकी उम्र 15 साल थी और इसके बाद उन्होंने एक और कॉमेडी बंगाली फिल्म धनेयी मेये की थी. FTII से ग्रेजुएट होने के बाद ऋशिकेश मुखर्जी की फिल्म गुड्डी (1971) जया बच्चन को मिली और वो सुपरहिट रही. इसके बाद उन्होंने जवानी दीवानी, अनामिका, उपहार, पिया का घर, परिचय, कोशिश, बावर्ची जैसी सुपरहिट फिल्में दीं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुष्मिता सेन?

अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन (Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan Movies) जंजीर, अभिमान, चुपके चुपके, शोले, मिली, सिलसिले, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्में कीं. जया बच्चन ने कोई मिल गया, लागा चुनरी में दाग, जैसी फिल्में भी कीं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रणबीर कपूर?

जया बच्चन की राजनीतिक पार्टी

साल 2004 में जया बच्चन ने समाजवादी पार्टी के टिकट से मेंबर ऑफ पार्लियामेंट का चुनाव लड़ीं. साल 2006 में उन्होंने राज्य सभा में उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी का नेतृत्व किया. साल 2018 में वे चौथी बार राज्य सभा की सदस्य बनी. उन्होंने वेस्ट बंगाल चुनाव 2021 में कांग्रेस के कैंपेन में हिस्सा भी लिया था.