Who is Gauri Pradhan Tejwani: टीवी एक्ट्रेस गौरी प्रधान तेजवानी ने बॉलीवुड फिल्म अ विंटर टेल एट शिमला (A Winter Tale at Shimla) से डेब्यू किया है. फिल्म में उनके काम को पसंद किया जा रहा है और वैसे भी गौरी इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. काफी समय से वो एक्टिंग से दूर थीं लेकिन अब उनकी फिल्म रिलीज हुई है जिसके कारण वो इन दिनों चर्चा में हैं. गौरी प्रधान अपने प्रोफेशन के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बंटोरती हैं. गौरी प्रधान से जुड़ी कुछ बातें चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Adipurush Cast Fees: प्रभास से लेकर कृति सेनन तक स्टार कास्ट ने ली भारी फीस, जानें किसे कितना मिला

कौन हैं गौरी प्रधान तेजवानी? (Who is Gauri Pradhan Tejwani)

View this post on Instagram

A post shared by Hitten Ttejwani (@hitentejwani)

16 सितंबर, 1977 को जम्मू में जन्मीं गौरी प्रधान एक मराठी परिवार को बिलॉन्ग करती हैं. उनके पिता मेजर सुभाष वासुदेव प्रधान रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं और उनकी मां आशा हाउसवाइफ हैं. गौरी अपने तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर हैं. उनके बड़े भाई भारत पेट्रोकैमिकल इंजीनियर हैं और उनकी छोटी बहन गीतांजली हैं. पिता आर्मी ऑफिसर रहे हैं इसलिए गौरी की पढ़ाई अलग-अलग शहरों में हुई है. पिता के रिटायर्ड होने के बाद गौरी का परिवार पुणे में सैटल हो गया. यहां के एक कॉलेज से गौरी ने इलेक्ट्रोनिक से BSc किया है. इसके बाद साइकोलॉजी से पढ़ाई की जो लंदन यूनिवर्सिटी से जुड़ा था. 18 साल की उम्र से गौरी ने मॉडलिंग करना भी शुरू कर दिया था.

कैसे हुई थी हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की मुलाकात? (Hiten Tejwani and Gauri Pradhan)

View this post on Instagram

A post shared by Gauri Pradhan (@gpradhan)

गौरी प्रधान और हितेन तेजवानी असल जिंदगी में पति-पत्नी हैं और साथ ही टीवी की भी पॉपुलर जोड़ी रही है. इनकी पहली मुलाकात हैदराबाद में हुई थी जहां वो दोनों ब्रीज साबुन के विज्ञापन के सिलसिले में साथ काम कर रहे थे. हितेन दिलफेंक इंसान रहे हैं और गौरी काफी रिजर्व रहने वाली थीं. हितेन के जोक्स पर गौरी को बिल्कुल हंसी नहीं आती थी. विज्ञापन करने के बाद वो कई महीनों के बाद मुंबई में कुटुंब के सेट पर मिले. ये इत्तेफाक था कि एकता कपूर ने उन दोनों को अपने सीरियल में कास्ट किया और उनकी जोड़ी गौरी-प्रथम के नाम से फेमस हुई.

शो सुपरहिट हुआ और उसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. दोनों साथ में डेली सोप क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आए जिसमें करण-नंदिनी बनकर दोनों खूब सुर्खियां बटोरे. उनकी जोड़ी घर-घर में फेमस हो गई और दोनों ने साल 2004 में शादी कर ली. हितेन और गौरी को साल 2009 में ट्विंस बच्चे हुए जिसमें एक बेटा निवान और बेटी कात्या हुई. हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान को करन-नंदिनी के तौर पर कई बार बेस्ट जोड़ी का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

गौरी प्रधान का बॉलीवुड डेब्यू (Gauri Pradhan Bollywood Debut)

View this post on Instagram

A post shared by Gauri Pradhan (@gpradhan)

बीएससी करने के दौरान ही गौरी मुंबई आ गई थीं क्योंकि उन्होंने फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India) में पार्टिसिपेट किया था. उसमें गौरी जीत नहीं पाईं लेकिन टीवी पर स्टारडम पाने वाली 5 एक्ट्रेसेस में वो शामिल हुईं. गौरी ने ब्रीज, ब्रू, स्प्राइट, पॉन्ड्स, संतूर, फिलिप्स और कोलगेट जैसे बड़े ब्रांड के विज्ञापन में काम किया है. साल 1999 में गौरी ने दूरदर्शन के शो नूरजहां से टीवी में डेब्यू किया था. इसके बाद कुटुंब, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कैसा ये प्यार है, तू आशिकी, मेरी आशिकी तुमसे ही, स्पेशल स्क्वाड, नच बलिए, लेफ्ट राइट लेफ्ट, कुमकुम जैसे सीरियल में काम किया. इसके अलावा गौरी योगा टीचर भी हैं और सोशल मीडिया पर वो कई चीजें इससे जुड़ी बताती रहती हैं. गौरी की फिल्म अ विंटर टेल एट शिमला 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

यह भी पढ़ें: Chatrapathi Box Office Collection Day 2: फिल्म छत्रपति की ओपनिंग रही धांसू, जानें दूसरे दिन की कमाई