बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. वह हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram Influencer) का रहने वाला है. इंस्टाग्राम पर उसके 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं. बॉडी बिल्डिंग का शौक रखने वाला कटारिया खुद को सोशल वर्कर बताता है. कटारिया गुरुग्राम के बसई गांव का है और सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव रहता है. उसका असली नाम बलवंत कटारिया है. वह युवा एकता फाउंडेशन नाम का एक एनजीओ चलाता है. कोरोना लॉकडाउन के दौरान बॉबी कटारिया और उसके एनजीओ ने जरूरतमंद लोगों को खाना पहुंचाकर मदद की थी.

यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan Net Worth: सारा अली खान की नेटवर्थ कितनी है?

विवादों से है पुराना नाता

दिसंबर 2017 में गुरुग्राम के पुलिस थाने में हंगामा करने और पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर हमला करने को लेकर उसे गिरफ्तार भी किया गया था. बसई गांव में एक डबल मर्डर के मामले को लेकर उस पर गुरुग्राम सेक्टर 10ए पुलिस स्टेशन में हंगामा करने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप था.

यह भी पढ़ें: राजू श्रीवास्तव की फैमली, पत्नी और बच्चों के बारे में जानें

तब गुरुग्राम में कटारिया के खिलाफ 6 केस दर्ज किए गए थे.

इनमें पुलिसकर्मी के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल, सेक्टर 10 थाना प्रभारी को अपशब्द कहने जैसे मामले शामिल थे. उगाही से जुड़ा एक केस फरीदाबाद में भी दर्ज हुआ था. तब कटारिया ने हरियाणा पुलिस पर हिरासत के दौरान खुद को टॉर्चर करने और थर्ड डिग्री के इस्तेमाल के आरोप लगाए थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Urvashi Rautela?

बीच सड़क पर कुर्सी डाल दारू पीने के मामले में जांच के आदेश

हरियाणा के रहने वाले बॉबी कटारिया ने 28 जुलाई को अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वह बीच सड़क पर दारू पीता दिख रहा था. वीडियो को उसके किसी सहयोगी ने शूट किया था और बैकग्राउंड में ‘रोड अपने बाप की…दादागीरी, अपुन की दादागीरी’ गाना चल रहा था.

प्लेन में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल

बॉबी कटारिया का 11 अगस्त में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था वीडियो से ऐसा लग रहा था. जैसे कटारिया प्लेन में था और सिगरेट पीता दिख रहा था. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कटारिया प्लेन में ही था क्योंकि तमाम जगहों पर कई रेस्टोरेंट भी प्लेन के अंदाज में बने होते हैं.