बिपाशा बसु (Bipasha Basu)  एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं, जो अधिक हिन्दी फिल्मों में काम करती हैं. बिपाशा बसु को हॉरर फिल्मों के लिए जाना जाता हैं. वह अब तक बॉलीवुड (Bollywood) की कई हॉरर फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बिपाशा हिंदी फिल्मों के अलावा बंगला, तमिल और तेलगु फिल्मों में भी सक्रीय हैं. उनको अधिकतर डरावनी फिल्मों में काम करते हुए देखा गया है.

यह भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंट हैं बिपाशा बसु? शादी के 6 साल बाद दे सकती हैं Good News!

जन्म

बिपाशा बसु का जन्म 7 जनवरी 1978 में दिल्ली में हिंदू बंगाली परिवार में हुआ था. उनकी एक छोटी बहन विजेता और बड़ी बहन बिदिशा हैं.

पढाई

फिल्मी बीट रिपोर्ट के मुताबिक, बिपाशा बसु ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोलकाता से पूरी की है. अभिनेत्री ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कोलकता से वर्ष 1996 में की थी. मॉडलिंग करियर के समय बिपाशा बसु की मुलाकात अर्जुन रामपाल की पत्नी और मॉडल मेहर जासिया से हुई. उन्होंने बिपाशा को गोदरेज सिंथोल सुपर मॉडल में भाग लेने को कहा और बिपाशा बसु इसकी विजेता भी बनी.

यह भी पढ़ें: Ek Villain returns से बदलेगी अर्जुन कपूर की किस्मत?पिछली फिल्में रहीं फ्लॉप

करियर

बिपाशा बसु ने अपने हिंदी सिनेमा करियर की शुरुआत वर्ष 2001 में की थी. उन्होंने अक्षय कुमार के साथ विजय गिलानी की फिल्म ‘अजनबी’ में काम किया. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में सफल रही पर कुछ नापसंद समीक्षाओं का कारण भी बनी.

फिल्म में बिपाशा बसु के शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित की गई. वर्ष 2003 में आई फिल्म ‘जिस्म’ बिपाशा के करियर की मत्वपूर्ण फिल्मों में शामिल है. ‘जिस्म’ फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आयी थीं.

यह भी पढ़ें: Box Office पर लगातार फ्लॉप हो रही बॉलीवुड फिल्में, जानें इसके पीछे की वजह

इस फिल्म में बिपाशा के अपोजिट अभिनेता ‘जॉन अब्राहम’ मुख्य थे. जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु की जोडी को लोगों ने अधिक पसंद किया और इस फिल्म ने सफलता पाई. बिपाशा बसु ने अपने करियर में अबतक लगभग 55 फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन बिक रही है सुशांत सिंह की ये टी-शर्ट, कैप्शन देख लोगों ने की बायकॉट की मांग

बिपाशा बसु ने 2016 में की शादी

करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने साल 2015 में आई फिल्म अलोन (Alone) में साथ काम कर चुके हैं. यहीं से उनका अफेयर शुरू हुआ था और करण ने अपनी वाइफ जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) को तलाक दिया था. इसके बाद बिपाशा ने 30 अप्रैल 2016 को करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी कर ली थी.