अपर्णा बालमुरली (Aparna Balamurali) का जन्म 11 सितंबर 1995 को हुआ था. उनका जन्म केरल (Kerala) के त्रिशूर में एक अच्छे परिवार में हुआ था. अगर अपर्णा की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने देवमथा सीएमआई पब्लिक स्कूल, त्रिशूर, केरल से अपनी पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्चर, पलक्कड़, केरल में दाखिला लिया. यहां से उन्होंने आर्किटेक्चर में स्नातक की पढ़ाई पूरी की.

यह भी पढ़े: कौन हैं तमिल एक्टर Suriya?

अपर्णा बालमुरली (Aparna Balamurali) को बचपन से ही एक्टिंग और गायन में बहुत ज्यादा रुचि थी. वह हमेशा से ही मनोरंजन उद्योग में एक सफल एक्ट्रेस और प्लेबैक सिंगर बनना चाहती थी. अपर्णा बालमुरली के पिता का नाम केपी बालमुरली व माता का नाम शोभा बालमुरली हैं. अगर अपर्णा की हॉबीज के बारे में बात करें तो उन्हें शॉपिंग करना और घूमना फिरना बहुत ज्यादा पसंद है. घर पर अपर्णा को प्यार से अप्पू भी कहते हैं.  

यह भी पढ़े: कौन हैं सामंथा रुथ प्रभु?

बायोपिक की रिपोर्ट के अनुसार, अपर्णा बालमुरली को फहद फासिल के साथ मलयालम फिल्म महेशिन प्रथिकाराम में जिम्मी ऑगस्टीन के किरदार के लिए जाना जाता है. इस रोल से अपर्णा ने खूब सुर्खियां बटोरी. लोगों को ये फिल्म बहुत ही ज्यादा पसंद आई.