Who is Adnan Sami: देश के पॉपुलर सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) ने इंस्टाग्राम छोड़ दिया. अचानक ऐसा करने से अदनान के फैंस हैरान हो गए हैं और सभी के मन में एक ही सवाल है आखिर अदनान ने ऐसा किया क्यों. इंस्टाग्राम के सभी पोस्ट डिलीट करने के बाद एक अलविदा का शॉर्ट वीडियो शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर अदनान के 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं लेकिन अब वे इससे दूरी बनाए हैं. अदनान सामी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर हैं जिनकी आवाज में अलग ही मिठास झलकती है.

यह भी पढ़ें: अदनान सामी ने दिया झटका, इंस्टाग्राम पर सभी पोस्ट डिलीट किए, कहा- ‘अलविदा’

कौन हैं अदनान सामी?

15 अगस्त 1971 को इंग्लैंड के लंदन में पैदा हुए अदनान सामी के पिता अरशद सामी खान पाकिस्तानी पश्तून जो पाकिस्तान आर्मी में कार्यरत थे लेकिन उनकी मां भारत के जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थीं. अदनान सामी की परवरिश पाकिस्तान में हुई लेकिन उनका ज्यादातर बचपना अपनी नानी के यहां बीता. 5 साल की उम्र से अदनान पियानो बजाने लगे थे और 9 साल की उम्र में उन्होंने पहली परफॉर्मेंस दी थी. इसके बाद उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक की क्लास लेनी शुरू कर दी. इसके लिए वे संतूर वादक शिवकुमार शर्मा से शिक्षा लेते थे.

यह भी पढ़ें: मिताली की आवाज सुनते ही दीवाने हो गए थे भूपिंदर सिंह, फिल्मी है लव स्टोरी

भारतीय सिंगर आशा भोसले ने अदनान को देखा था जब वे 10 साल की उम्र में आर डी बर्मन के लंदन में हुए कॉन्सर्ट में आए और परफॉर्म किया. टीनएज में वे एक शो में आए और कीबोर्ड बजाकर सुर्खियां बटोरी. साल 1986 में उनका पहला अंग्रेजी गाना रिलीज हुआ जिसे UNICEF ने रिकॉर्ड किया था. उनका पहला एल्बम जाकिर हुसैन के साथ द वन एंड ऑनली (1989) में आया. उनका सोलो एल्बम साल 1991 में राग नाम से आया.

साल 1995 में उन्हें पाकिस्तानी फिल्म सरगम मिली जिसके लिए उन्होंने म्यूजिक तैयार किया. इसे उन्होंने आशा भोसले के साथ गाया जो सुपरहिट रही. साल 2000 में अदनान सामी ने कभी तो नजर मिलाओ म्यूजिक वीडियो एल्बम बनाया जो आज भी हिट है. उस दौर में उनका ये एल्बम टॉप पर रहा और इसके बाद साल 2001 और साल 2002 में भी उनका खूब नाम रहा. अदनान सामी का म्यूजिक एल्बम तेरा चेहरा चार्टबस्टर रहा और आज भी लोग उनके इस एल्बम को सुनना पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: Rekha से भी ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी बहन राधा, फोटो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

अदनान सामी ने की तीन शादियां

साल 1993 में अदनान सामी ने एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से शादी की थी जिनसे उन्हें एक बेटा है लेकिन कुछ साल बाद उनका तलाक हो गया. साल 2001 में उनकी दूसरी शादी शबा गालदरी के साथ हुई लेकिन ये शादी भी ना चल सकी क्योंकि उनके मोटापे के कारण वे उन्हें छोड़कर चली गईं. साल 2010 में अदनान सामी ने रोया फरयाबी के साथ शादी की जिनसे उन्हें एक बेटी मदीना सामी खान है और आज वे उनके साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. अदनान सामी ने भारत की नागरिकता ली और अब यहीं रहते हैं.