Pankaj Tripathi Best Movies: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के अभिनय से हर कोई वाकिफ है. फिल्मों में उनका रोल हमेशा सराहनीय होता है. उनका अंदाज बिल्कुल अलग है और वे जितने बड़े एक्टर हैं उतनी ही सादगी उनके स्वभाव में छलकती है. पंकज त्रिपाठी आज अपना 46वां बर्थडे मना रहे हैं और इस मौके पर हम आपको उनकी डेब्यू फिल्म कौन सी है बताएंगे और उनकी 5 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट देंगे.
यह भी पढ़ें: Pankaj Tripathi Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं पंकज त्रिपाठी? जानें यहां
पंकज त्रिपाठी की डेब्यू मूवी कौन सी थी?
पंकज त्रिपाठी थिएटर आर्टिस्ट रहे हैं और उन्हें पहला किरदार साल 2004 में आई फिल्म Run में मिला था. अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला की फिल्म में पंकज त्रिपाठी को छोटा सा रोल मिला था. एक फेमस फनी सीन रहा है जिसमें विजय राज जब कौवा बिरयानी खा लेते हैं और एक आदमी उनसे पूछता है क्या खाया था. वही पंकज त्रिपाठी थे. कोई नहीं जानता था कि छोटे-छोटे किरदार करने वाले पंकज त्रिपाठी आज इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Brahmastra Movie Ticket: इस दिन मात्र 75 रुपये में देखें ब्रह्मास्त्र, जानें कैसे
पंकज त्रिपाठी की 5 बेस्ट फिल्मों की लिस्ट
1. गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur)
साल 2012 में अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर ने खूब सुर्खियां बटोरी. फिल्म सुपरहिट थी और पंकज त्रिपाठी के करियर को यहीं से उछाल मिली.
2. बरेली की बर्फी (Bareilly Ki Barfi)
साल 2017 में आई फिल्म बरेली की बर्फी में पंकज त्रिपाठी कृति सेनन के पिता बने थे. फिल्म सुपरहिट थी और पंकज त्रिपाठी का अंदाज हमेशा की तरह अलग और खास था.
3. मिमी (Mimi)
साल 2021 में आई फिल्म मिमी ओटीटी पर रिलीज हुई थी. फिल्म सेरोगसी मदर पर आधारित थी जिसमें कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में थे. फिल्म एक बार आपको जरूर देखनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Teachers Day Spl: गुरु-शिष्य के रिश्ते को मजबूत बनाती हैं बॉलीवुड की ये 8 फिल्में
4. लुका चिपी (Luka Chuppi)
साल 2019 में आई फिल्म लुका छिपी सुपरहिट थी. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन इसमें लीड रोल में दिखे मगर पंकज त्रिपाठी का काम भी खूब पसंद किया गया.
5. कागज
साल 2021 में आई फिल्म कागज को सतीश कौशिक ने बनाया था. फिल्म में पंकज त्रिपाठी और मोनल गज्जर मुख्य किरदार में थे. सतीश कौशिक ने भी फिल्म में एक्टिंग की थी.
यह भी पढ़ें: आखिर आ गया Mega Blockbuster का VIDEO, देखें रोहित, दीपिका, कपिल, सौरव और रणवीर क्या कर रहे
वैसे जानकारी के लिए बता दें, पकंज त्रिपाठी ने स्त्री, 83, शेरदिल, गुंजन सक्सेना, सुपर 30, न्यूटन, फुकरे, मसान, नील बटे सन्नाटा, किस्सेबाज, बच्चन पांडे, द तशकेंत फाइल्स, बंटी और बबली-2 और अंग्रेजी मीडियम जैसी फिल्मों में भी नजर आए. वहीं उनकी वेब सीरीज मिर्जापुर के दो सीजन सुपरहिट रहे जिसमें उन्होंने कालीन भईया का बेमिसाल किरदार निभयाा.