भारत का सबसे बड़ा क्विज-आधारित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ (Kaun Banega Crorepati) 3 जुलाई 2000 को रात 9 बजे शुरू हुआ था. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस रियलिटी शो ने लोगों के घरों के साथ-साथ दिलों में भी प्रवेश किया. इस रियलिटी शो की थीम, संगीत, बिग बी का अंदाज, सभी चीजें भारतीय लोगों के दिलो-दिमाग पर एक गहरा प्रभाव छोड़ती है.
यह भी पढ़ेंः KBC: शुरु से लेकर अब तक बिग बी ने वसूली इतनी मोटी रकम! सुनकर लगेगा झटका
अपने इस लेख में हम आपको उन सेलिब्रिटियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ रुपये का इनाम जीता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कौन बनेगा करोड़पति के दूसरे सीजन में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और उनकी पत्नी काजोल (Kajol) ने एक करोड़ रुपये का इनाम जीता था. एक और खास बात बता दें कि काजोल और अजय देवगन के अलावा कोई और सेलिब्रिटी अब तक एक करोड़ रुपये की राशि नहीं जीत पाया है.
यह भी पढ़ेंः KBC 14 के सेट पर अमिताभ बच्चन ने ये क्या पहन लिया? फैंस ने पूछे अजीबोगरीब सवाल
वहीं अगर हम बात करें 50 लाख रुपये के इनाम की तो कई सेलिब्रिटियों ने इस इनाम को जीता है. चलिए अब आपको उनके नाम बता देते हैं. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन में 50 लाख रुपये का इनाम जीता था. इनके अलावा एक्ट्रेस रानी मुखर्जी, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), माधुरी दीक्षित, अमर उपाध्याय, स्मृति ईरानी, सानिया मिर्जा, लारा दत्ता, सैफ अली खान, प्रीति जिंटा आदि ने 50 लाख रुपये का इनाम जीता.
यह भी पढ़ेंः KBC 14: अनवैरिफाइड खबरों पर कैसे होता है नुकसान? अमिताभ बच्चन दिया आंसर
केबीसी (KBC) में 25 लाख रुपये का इनाम जीतने वालों में कई सेलिब्रिटी शामिल हैं. इनमें सोनाली बेंद्रे, संजय दत्त (Sanjay Dutt), जॉन अब्राहम-बिपाशा बसु, फरहान अख्तर-जोया अख्तर, करण जौहर-फराह खान, अरशद वारसी-श्रेयस तलपडे-रोहित शेट्टी-तुषार कपूर-कुणाल खेमू आदि नाम शामिल हैं.
अगर हम ये कहें कि अमिताभ बच्चन और कौन बनेगा करोड़पति पिछले 22 वर्षों से हर घर का अभिन्न अंग बन चुके हैं तो ये गलत नहीं होगा. कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन दिसंबर 2021 में खत्म हुआ था. तब से ही फैंस इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन अगस्त 2022 के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः KBC के सवाल कौन तैयार करता है, बिग बी के कपड़ों पर कितना खर्च होता है? जानें
सियासत डेली की रिपोर्ट के अनुसार, कौन बनेगा करोड़पति के तीसरे सीजन को छोड़कर बाकी सभी सीजन में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ही इस लोकप्रिय क्विज शो के होस्ट रहे हैं. बता दें कि केबीसी का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था, लेकिन उसे कुछ खास लोकप्रियता हासिल नहीं हुई. अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज से, अपनी आवाज से कौन बनेगा करोड़पति शो के स्तर को बहुत ऊपर उठा दिया है.