National Fil Awards: फिल्मी दुनिया में अपने अभिनय के दमपर नेशनल अवॉर्ड पाना अपने आप में एक बड़ी जीत मानी जाती है. हर साल तमाम लोग इस आस से अपना बेस्ट देने का प्रयास करते हैं कि इस बार वह इस अवार्ड को अपने नाम कर सकें. लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होता है. पिछले कुछ सालों में ऐसी तमाम अभिनेत्रियां सामने आईं हैं, जिन्होंने अकेले अपने दम पर फिल्म में जान डालने का काम किया है.

कहने को तो इस अवॉर्ड की नींव 1953 में ही रख दी गई थी, लेकिन 1967 से इसे अभिनेत्रियों को दिया जाने लगा. 1967 में फिल्म ‘रात और दिन’ के लिए नर्गिस दत्त को ‘नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस’ के खिताब से नवाजा गया. ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं कि वो कौन सी अभिनेत्री है, जिसने सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें: आशा पारेख को आज की फिल्मों में ये चीजें नहीं हैं पसंद, जानें क्या हैं वे

कंगना रनौत

अभिनेत्री कंगना रनौत अभी तक 4 नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं. लेकिन इसके बाद भी वह सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. आपको बता दें कि उन्हें 3 अवॉर्ड्स बेस्ट एक्ट्रेस और 1 सपोर्टिंग रोल के लिए मिल चुका है. कंगना को 2008 में ‘फैशन’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस, 2015 में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस, 2014 में ‘क्वीन’ के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस और इसके बाद ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है.

यह भी पढ़ें: Dadasaheb Phalke Award Full List: इन बड़ी हस्तियों को मिला ये बड़ा सम्मान

शबाना आजमी

वहीं अब तक सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड अपने नाम करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में टॉप पर आने वाला नाम अभिनेत्री ‘शबाना आजमी’ का है. जी हां, कंगना रनौत अभी शबाना आजमी से सिर्फ एक अवॉर्ड पीछे हैं. शबाना आजमी ही वो एक्ट्रेस हैं, जिसने अभी तक सबसे ज्यादा 5 नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. वो भी बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी मेंं. आपको बता दें कि उन्हें अंकुर’, ‘अर्थ’, ‘कंधार’, ‘पार’ और ‘गॉडमदर’ जैसी फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड  से नवाजा जा चुका है.