द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) 11 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी देखकर लोग काफी इमोशनल हो रहे हैं, ऐसा आप सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले अनेक वीडियो में देख सकते हैं. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली है और लोग इस फिल्म को काफी पसंद भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इन बॉलीवुड एक्टर्स के पास इंडिया में ही नहीं, विदेश में भी हैं करोड़ों के बंगले
नेटफ्लिक्स या अमेजन पर उपलब्ध है द कशमीर फाइल्स?
जो लोग द कशमीर फाइल्स देखने के लिए नेटफ्लिक्स और अमेजन जैसे प्लेटफॉर्म की तलाश कर रहे है, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म अभी इन दोनों पर ही उपलब्ध नहीं है. इसके बजाए आप कशमीर से जुड़ी फिल्म शिकारा और हैदर नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की शादी की डेट आई सामने, जल्द होगी डेस्टिनेशन वेडिंग
क्या Hotstar+ पर उपलब्ध है फिल्म?
अभी Hotstar+ पर भी द कशमीर फाइल्स उपलब्ध नहीं है और इसके लिए Hotstar+ के यूजर्स को किसी और प्लेटफॉर्म पर ढ़ूढना होगा. ‘1971 बियॉन्ड वॉर्स’ एक हिंदी ड्रामा है, जिसे आप द कशमीर फाइल्स के बजाए देख सकते है.
यह भी पढ़ें: फोटो में दिख रही ये बच्ची ‘भोली’ बनकर कर रही बॉलीवुड पर राज, पहचानो तो जानें
कहां देख सकते हैं द कशमीर फाइल्स?
मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर की यह फिल्म 11 मार्च, 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. नतीजतन, जो लोग फिल्म देखना चाहते हैं, वे सिर्फ इसे सिनेमाघरों में ही देख सकते हैं. टिकट BookMyShow (भारत) और Fandango (US) पर भी उपलब्ध हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आखिर में द कशमीर फाइल्स को ZEE5 पर एड किया जाएगा.
बता दें कि ये फिल्म कश्मीरी पंडितों और 1990 की लड़ाई पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन रंजन अग्निहोत्री ने किया है और इसकी स्टोरी भी उन्होंने ही बनाई है.
यह भी पढ़ें: ‘The Kashmir Files’ की टीम से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, फिल्म को सराहा