अगर आपने सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की सुपरहिट फिल्म करण अर्जुन (1994) देखी है तो एक्टर अशोक सराफ (Ashok Saraf) को जरूर पहचानेंगे. उन्होंने फिल्म में मुंशी जी का किरदार निभाया था जो काफी फनी था. इसके अलावा भी वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में कॉमेडियन एक्टर के रूप में लोगों का मनोरंजन कर चुके हैं. अशोक सराफ आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: SRK Upcoming Movies: 2023 में रिलीज होगी शाहरुख खान ये 3 धांसू फिल्में

कौन हैं अशोक सराफ?

View this post on Instagram

A post shared by Ashok Saraf official _fc (@ashoksarafofficialfc)

4 जून, 1947 को मुंबई में जन्में अशोक सराफ वैसे तो मराठी फिल्मों के सुपरस्टार माने जाते हैं लेकिन बॉलीवुड में भी उन्होंने कुछ कम धमाल नहीं मचाया है. इसके अलावा उन्होने टीवी की दुनिया में भी कई पॉपुलर सीरियल किए हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी लेखक विष्णु सखाराम खांडेकर की किताब ययाति पर आधारित एक नाटक से की थी, इसके बाद उन्हें कई नाटक के ऑफर मिले.

अशोक सराफ सफलता का सिलसिला यहीं से शुरू हुआ और उनका नाम फिल्मों तक पहुंचा. सबसे पहले उन्होंने मराठी फिल्मों में काम किया और काफी मेहनत के बाद उन्हें पहली सफलता साल 1975 में आई फिल्म पांडू हवलदार से की और इसके बाद इन्हें बैक टू बैक फिल्में मिलने लगीं.