मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का बुधवार को निधन हुआ. इस दुखद घटना की जानकारी उनके परिवार की तरफ से दी गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजू श्रीवास्तव का इलाज काफी समय से दिल्ली एम्स (AIIMS) में चल रहा था, लेकिन लंबे इलाज के बाद उनका निधन हो गया. राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था जिसके बाद से वह काफी समय से आईसीयू में भर्ती थे. इस लेख में हम आपको राजू श्रीवास्तव के कुछ मजेदार किस्सों के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: राजू श्रीवास्तव का निधन, AIIMS में काफी समय से चल रहा था इलाज

लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के बचपन के जिगरी दोस्त भावुक होकर उनके साथ बिताए दिनों को याद कर रहे हैं. राजू के साथ कानपुर के जूही परमपुरवा स्थित पंडित रतन शुक्ल इंटर कॉलेज से इंटर करने वाले किदवई नगर निवासी कपिल यादव बताते हैं कि राजू ने जब नई-नई बुलेट चलानी सीखी थी तो वह मुकद्दर का सिकंदर गाने में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के स्टाइल में उठ-उठकर गाते और लहराते हुए आनंदपुरी की गलियों में चला रहे थे. अचानक से राजू श्रीवास्तव ने रेस को बढ़ा दिया जिसके कारण भारी बुलेट को वह संभाल नहीं पाए और वह सीधे जाकर मौरंग के ढेर में घुस गए. आगे कपिल यादव कहते हैं कि ये वाक्या मैं कभी नहीं भूल सकता. ये बहुत ही मजेदार किस्सा था. मैं हमेशा इसे याद रखूंगा और हमारे दिल में राजू श्रीवास्तव हमेशा जिंदा रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Raju Srivastava Net worth: कितनी संपत्ति छोड़ गए राजू श्रीवास्तव?

आपको मालूम हो कि राजू टेलीविजन का जाना-माना नाम थे. एक्टर देश के सबसे सफल स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक थे , जो कई राजनेताओं और एक्टर्स की नकल करके लोकप्रिय हुए. वह राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुके थे. समाजवादी पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए राजू श्रीवास्तव को कानपुर से मैदान में उतारा था, लेकिन 11 मार्च 2014 को श्रीवास्तव ने यह कहते हुए टिकट वापस कर दिया कि उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है. उसके बाद, वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.