कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार (Raju Srivastav last rites) 22 सितंबर को दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा. न्यूज एजेंसी ANI ने परिवार के हवाले इस खबर की पुष्टि की है. उनके परिवार के अनुसार, उन्हें लगभग छह सप्ताह पहले दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था और 21 सितंबर को 58 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. बता दें कि राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट करने के दौरान सीने में हुए तेज दर्द के बाद 10 अगस्त को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

राजू श्रीवास्तव का निधन कैसे हुआ

अस्पताल में भर्ती होने के बाद से राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक थी. बहुत दिनतक वह वेंटिलेटर पर रहे. जिम में वर्कआउट के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. राजू ने अस्पताल में लगभग 41 दिनों तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ी और उसके बाद 21 सितंबर को वह जिंदगी की लड़ाई हार गए. 

यह भी पढ़ें: जब राजू श्रीवास्तव ने चलाई बिग बी के स्टाइल में बुलेट, जिगरी दोस्त ने सुनाया मजेदार किस्सा

राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को कार्डिएक अरेस्ट के बाद से एम्स में भर्ती थे. वह तभी से अस्पताल में कोमा में थे और आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे. बीच-बीच में कई बार उनके शरीर में हरकत की खबरे आईं, लेकिन बहुत प्रयासों के बाद भी डॉक्टर उन्हें होश में नहीं ला सके. डॉक्टरों ने 21 सितम्बर को परिवार को जवाब दे दिया कि उनके ब्रेन तक ऑक्‍सीजन नहीं पहुंच रहा है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अंतरा श्रीवास्तव? Raju Srivastav की बेटी के बारे में सबकुछ जानें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव को ब्रेन डेड घोषित करने के साथ यह भी कह दिया था कि उनका हार्ट काम नहीं कर रहा है. हार्ट अटैक आने के बाद उनके हार्ट में 100 परसेंट ब्लॉकेज मिला था. जिसके बाद उनके हार्ट में दो स्टंट पड़े थे. राजू श्रीवास्तव के दिमाग की एक नसी दबी होने की बात भी सामने आई है. मशहूर हास्य कलाकार के निधन की मुख्य वजह ब्रेन तक ऑक्‍सीजन न पहुंच पाना और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर बताई गई है. 

यह भी पढ़ें: राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी अब नहीं दिखेगी, लेकिन ये 5 डायलॉग हमेशा कर देगी आपको लोटपोट

एक्टर से नेता बनने तक का सफर

राजू ने फिल्म तेज़ाब से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जिसे वर्ष 1988 में रिलीज़ किया गया था. मगर इस फिल्म में उनका बेहद छोटा रोल था. राजश्री प्रोडक्शन की साल 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया राजू श्रीवास्तव की असल डेब्यू फिल्म मानी जाती है. राजू श्रीवास्तव ‘मैने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: राजू और शिखा श्रीवास्तव की लंबे इंतजार के बाद हुई थी शादी, जानें उनकी लव स्टोरी

उन्होंने टेलीविजन के लोकप्रिय रिलेटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन तीन में भी हिस्सा लिया था. ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो’ में स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में मंच पर आने के बाद दर्शकों को उनकी कॉमेडी की प्रतिभा का पता चला था. बाद में उन्होंने कॉमेडी शो ‘कॉमेडी का महा मुकाबला’ से भी दर्शकों को खूब हंसाया. 

राजू टेलीविजन का जाना-माना नाम है. एक्टर देश के सबसे सफल स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक हैं, जो कई राजनेताओं और एक्टर्स की नकल करके लोकप्रिय हुए. वह राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. समाजवादी पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए राजू श्रीवास्तव को कानपुर से मैदान में उतारा था. लेकिन 11 मार्च 2014 को श्रीवास्तव ने यह कहते हुए टिकट वापस कर दिया कि उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है. उसके बाद, वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.