Raju Srivastava Prayer Meeting: 21 सितंबर की सुबह भारत के पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया था. वे लगभग 40 दिनों से दिल्ली के AIIMS में भर्ती थे लेकिन इतने दिनों के बाद वे जिंदगी और मौत की लड़ाई में हार गए. उनके परिवार वालों के साथ-साथ फैंस को भी बहुत बड़ा धक्का पहुंचा. राजू श्रीवास्तव के परिजनों ने प्रेयर मीटिंग रखी है जिसमें उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Raju Srivastava Net worth: कितनी संपत्ति छोड़ गए राजू श्रीवास्तव?

कहां होगी राजू श्रीवास्तव की प्रेयर मीटिंग?

राजू श्रीवास्तव के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की गई है जिसमें लिखा है, ‘बहुत ही दुख के साथ हम आपको सूचना दे रहे हैं कि श्री राजू श्रीवास्तव जी का बुधवार 21 सितंबर 2022 निधन हो गया. प्रार्थना सभा 25 सितंबर 2022 को रखा गया है. समय शाम 4 बजे से 6 बजे तक, पता मंडपम हॉल, इस्कॉन जुहू श्री श्री राधा रासबिहारीजी मंदिर, मुंबई.’

यह भी पढ़ें: राजू और शिखा श्रीवास्तव की लंबे इंतजार के बाद हुई थी शादी, जानें उनकी लव स्टोरी

राजू श्रीवास्तव की इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट्स करते जा रहे हैं. किसी ने लिखा आप हमेशा याद आओगे, गजोधर भइया, तो किसी ने लिखा आपको अभी जाने की इतनी जल्दी क्यों थी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आयुष्मान श्रीवास्तव? Raju Srivastav के बेटे, इनके बारे में सब जानें

किसी ने लिखा दिग्गज कभी मरते नहीं तो किसी ने लिखा स्वर्ग में कोई दुखी नहीं रहेगा अब. फैंस अपनी -अपनी भावनाओं को कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं. राजू श्रीवास्तव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे और इंस्टाग्राम पर उनके करीब डेढ़ लाख फॉलोवर्स थे.

यह भी पढ़ें: राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी अब नहीं दिखेगी, लेकिन ये 5 डायलॉग हमेशा कर देगी आपको लोटपोट

जानकारी के लिए बता दें, 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आने पर बेहोश हो गए थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर इसके बाद उन्हें होश नहीं आया, कभी उनके ब्रेन डैमेज होने की खबर आई तो कभी रिकवरी की खबर आई. मगर  21 सितंबर को एम्स के डॉक्टर्स ने उनके निधन की खबर दी.