फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार को पर्दे पर दिखाया गया है. फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती सहित कई कलाकारों ने काम किया है और लगातार ये फिल्म सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म को देखने के लिए लोग बेहद उत्सुक हैं और कई जगहों पर फिल्म की टिकट मिलना भी मुश्किल हो रहा है. चलिए जानते है द कश्मीर फाइल्स को IMDB से कितनी रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files पर अक्षय कुमार का बड़ा रिएक्शन, अनुपम खेर पर किया कमेंट

द कश्मीर फाइल्स की IMDB रेटिंग

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को आईएमडीबी ने 10/10 रेटिंग दी थी लेकिन अब यही रेटिंग 8.3 हो गई है। फिल्म की रेटिंग गिरने की जानकारी मिलने पर विवेक अग्निहोत्री भड़क गए और उन्होंने इसे गलत बताया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IMDB पेज पर बताया गया है कि फिल्म के लिए 131,433 वोट आए हैं. इसके साथ ही कुछ अनयूजुअल एक्टिविटी की वजह से फिल्म की रेटिंग को 8.3 कर दिया गया है. आईएमडीबी एक ऐसी वेबसाटइट है, जो लोगों के फीडबैक के आधार पर फिल्म को रेटिंग देती है.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files बनाने में क्यों लगे 4 साल? विवेक अग्निहोत्री ने बताई वजह

रेटिंग गिरने पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट

आईएमडीबी पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रेटिंग गिरने से फैंस भी नाराज हैं. एक यूजर ने अपने ट्विटर पर फिल्म की रेटिंग गिरने की जानकारी दी। इसपर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट आया और उन्होंने कहा कि यह असामान्य और अनैतिक है. रेटिंग गिरने से लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files फिल्म कहां-कहां हुई है टैक्स फ्री? देखें लिस्ट

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवेक ने बताई यह खास बात

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि हमने लगभग 700 से ज्यादा पीड़ित कश्मीरी पंडितों का इंटरव्यू रिकॉर्ड किया. इस फिल्म को बनाने में हमें 4 साल का लंबा समय लगा और उस दौरान हम बहुत इमोशन भी हुए. उनका घर यही था कि उन्हें अपने घर से निकाला गया लेकिन सबसे बड़ा दर्द ये भी रहा कि उस समय किसी राजनैतिक पार्टी ने उनकी मदद नहीं की.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files के लिए MP में पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी, जानें वजह