National Film Awards Facts in Hindi: 22 जुलाई, 2022 को प्रेस कांफेंस के दौरान राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई थी. इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में दक्षिण फिल्मों को खूब सराहना मिली. 30 सिंतबर को 68वां नेशनल फिल्म पुरस्कार आयोजित हुआ. इस दौरान साउथ एक्टर सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. फिल्म तन्हाजी द अनसंग वॉरियर को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला.

यह भी पढ़ें: आशा पारेख को आज की फिल्मों में ये चीजें नहीं हैं पसंद, जानें क्या हैं वे

वहीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के साथ आशा पारेख (Asha Parekh) को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award 2022) से भी सम्मानित किया गया. मगर क्या आप जानते हैं कि इसकी शुरुआत कब और क्यों हुई. पुरस्कार में विजेताओं को क्या दिया जाता है. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा ने अली फैजल के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, लिखी ये खूबसूरत बात

क्या है नेशनल फिल्म अवॉर्ड?

साल 1949 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड के लिए एक कमेटी बैठी थी. इस समिति का काम शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित बनी फिल्मों का चुनाव करना था. शुरुआती समय में इसे राजकीय फिल्म पुरस्कार के नाम से जानते थे. मगर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की शुरुआत साल 1954 में हुई, जब बेहतरीन फिल्मों को चुना गया. पहली नेशनल फिल्म अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ फिल्म स्वर्ण पदक मराठी फिल्म श्यामची को मिला. बॉलीवुड में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड सबसे पहले नरगिस को मिला था.

यह भी पढ़ें: Richa Chadha और Ali Fazal की Love Story कैसे शुरू हुई?

नेशनल फिल्म अवॉर्ड कला, संस्कृति, सिनेमा और साहित्य के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले कलाकारों को देते हैं. देश में स्वतंत्रता के बाद कलाकारों को प्रोत्साहित करने की शुरुआत हुई थी. इसका गठन सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से किया जाता है. इस मंत्रालय की एक विंग डायकेक्ट्रेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल (DFF) होती है. यही विंग दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड का आयोजन भी करते हैं. इसी विंग के पास अवॉर्ड सेरेमनी से लेकर अवॉर्ड घोषणा और इनाम की जिम्मेदारी होती है.

यह भी पढ़ें: Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: आज से बजेंगे ढोल और गूंजेगी शहनाई, जानें शादी के हर फंक्शन की डिटेल्स

नेशनल फिल्म अवॉर्ड में क्या मिलता है?

विनर को एक मेडल की रजत कमल या स्वर्ण कमल मिलते हैं. वहीं कुछ विजेताओं को कमल या रजत कमल सर्टिफिकेट के साथ नकद पुरस्कार दिए जाते हैं. इसमें सभी कैटेगरी के लिए अलग-अलग पुरस्कार, ईनाम धनराशि और सर्टिफिकेट तैयार किए जाते हैं. ऐसा विनर घोषित होने और सेरेमनी आयोजित होने के बीच तैयार किया जाता है.