IMDB Rating दुनियाभर में काफी मशहूर है. बहुत से लोग फिल्में देखने से पहले यहां पर रेटिंग देखकर ही जाते हैं. 17 मार्च को बॉलीवुड की दो चर्चित फिल्में रिलीज हुई हैं. उसमें से एक रानी मुखर्जी की Mrs. Chatterjee vs. Norway है और दूसरी कपिल शर्मा की Zwigato है. दोनों ही फिल्में अहम मुद्दों पर बनाई गई है और इनका जमकर प्रमोशन भी हुआ है. रानी मुखर्जी और कपिल शर्मा काफी समय बाद फिल्मों में लौटे हैं तो कई लोग फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड भी होंगे. लेकिन अगर आप दोनों फिल्मों की रेटिंग देखने के बाद ये फिल्में देखने का प्लान बना रहे हैं तो यहां आपको एक साथ दोनों की IMDB Rating पता चल जाएगी.

यह भी पढ़ें: Satish Kaushik की कंपनी और प्रोजेक्ट का मालिक अब कौन होगा?

Mrs. Chatterjee vs. Norway और Zwigato की IMDb रेटिंग क्या है?

रानी मुखर्जी और कपिल शर्मा इंडस्ट्री के चर्चित नाम हैं. रानी ने 90 के दशक में डेब्यू किया था और कई सुपरहिट फिल्में कर चुकी हैं. वहीं कपिल शर्मा कॉमेडी एक्टर हैं और ये उनकी तीसरी फिल्म है. फिल्में देखने से पहले आपको इसकी रेटिंग जरूर चेक करनी चाहिए.

Mrs. Chatterjee vs. Norway की IMDb Rating

अशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में रानी मुखर्जी लीड रोल में हैं. फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है जो साल 2011 में मिस्टर एंड मिसेज भट्टाचार्या के साथ हुई थ. रानी मुखर्जी के अभिनय को ट्रेलर के समय से ही पसंद किया जा रहा है. अगर फिल्म की IMDb Rating की बात करें तो इसे 10 में से 7.5 रेटिंग मिली है.

Zwigato की IMDb Rating

नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म ज्विगैटो में एक फूड डिलीवरी बॉय की कहानी दिखाई गई है. अपने जीवन में उन्हें किन किन कठिनाईयों का सामना करना होता है ये सबकुछ आप इस फिल्म में देखेंगे. साथ ही हमेशा हंसने हंसाने वाले कपिल शर्मा इस फिल्म में काफी सीरियस नजर आएंगे. IMDb Rating की बात करें तो इसे 10 में से 8.7 रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ेंः Vidyut Jammwal और नंदिता महतानी की टूटी सगाई? अफवाह या सच