बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लिए ये साल काफी लकी रहा है. पहले तो उनकी शादी हुई वो भी उनसे जिनसे वे प्यार करते हैं यानी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) उनकी लाइफ पार्टनर बनीं. इसके बाद उनकी मोस्ट अवेटेड दो फिल्में ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) और शमशेरा (Shamshera) रिलीज होने वाली है. ऐसे में फिल्म शमशेरा के ट्रेलर लॉन्च पर जब रणबीर से पूछा गया कि आपकी पहली सैलरी आपको कब मिली और आपने उसका क्या किया तो रणबीर ने इसका बेबाकी के साथ जवाब दिया.

यह भी पढ़ें: Jug Jugg Jeeyo का ओपनिंग कलेक्शन कैसा रहा? बॉक्स ऑफिस पर छाई ये फैमिली!

रणबीर कपूर ने अपनी पहली सैलरी का क्या किया था?

आजतक की खबर के मुताबिक, रणबीर कपूर ने ‘शमशेरा’ के ट्रेलर लॉन्च पर अपनी पहली सैलरी को लेकर एक किस्सा सुनाया. रणबीर कपूर ने बताया कि वे साल 1996 में आई फिल्म प्रेम ग्रंथ में निर्देशक राजीव कपूर को असिस्ट किए थे. राजीव कपूर रणबीर के चाचा थे और उन्होंने ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म प्रेम ग्रंथ को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को रणबीर कपूर ने असिस्ट किया था जिसके लिए उन्हें 250 रुपये सैलरी मिली थी.

रणबीर ने बताया, ‘जब अंकल ने मुझे वो मेरी मेहनत की कमाई दी तो मैं बहुत खुश हुआ और सबसे पहले वो रुपये मैंने अपनी मॉम के हाथों में रखा. मुझे याद है कि जब मुझे मेरी पहली सैलरी के तौर पर 250 रुपये का पेचेक मिला तो वो मैं अपनी मां के पास ले गया और उनके पैरों पर रख दिया. वो देखकर मॉम रोने लगीं और वो मोमेंट मेरे लिए बहुत खास था.’

रणबीर कपूर सबसे ज्यादा अपनी मां नीतू कपूर के करीब हैं और उनसे जुड़ा कई किस्सा उन्होंने समय-समय पर बताया है. रणबीर ने ये भी बताया था कि फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर उन्हें जो पैसे मिलते थे उसमें मां उन्हें पॉकेट मनी देती थीं. ये किस्से रणबीर कपूर के लिए बहुत खास हैं और उन्हें वे हमेशा याद रखेंगे.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की 10 बेस्ट फिल्में, अगर आपने एक भी मिस की तो आप उनके फैन नहीं

फिलहाल रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को रिलीज हो रही है. इसके बाद 9 सितंबर को फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वनः शिवा’ रिलीज होगी.