देश में इन दिनों डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स‘ को लेकर एक बहस शुरू हो चुकी है. फिल्म ने देश के एक बड़े मुद्दे को लेकर आवाज उठाने का काम किया है. ये फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और उनके पलायन पर आधारित है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 250 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ऐसे में कई लोग जानना चाहते हैं कि क्या डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से जानना चाहते हैं कि क्या वे फिल्म कमाई का हिस्सा कश्मीरी पंडित कंयूनिटी को देंगे? ऐसे में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने इसका जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files का क्रेज लोगों पर कुछ ऐसा चढ़ा, अनुपम खेर बोले- ये अब फिल्म नहीं रही

फिल्म की कमाई के दान पर बोलीं पल्लवी जोशी

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक इंटरव्यू में पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री से पूछा गया कि फिल्म इतना कमा रही है तो लोगों का सवाल है कि क्या फिल्म का हिस्सा कश्मीरी पंडित वेलफेयर चैरिटी में जाएगा. इसके जवाब में पल्लवी कहती हैं कि फिल्म जब से शुरू हुई तब से हम इसमें इन्वेस्ट कर रहे हैं. 4 सालों से रिसर्च कर रहे हैं और उस दौरान हमें कभी किसी देश तो कभी किसी जगह जाना होता था, उन सबका खर्च हमने खुद के बल पर किया. फिल्म ताशकंद फाइल्स से जो कुछ भी कमाया वो सब द कश्मीर फाइल्म को बनाने में लगा दिया. मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहती.

तभी विवेक अग्निहोत्री पल्लवी की बात को पूरा करते हुए कहते हैं कि हम बहुत सालों से कश्मीरी पंडित कम्युनिटी के लिए काम कर रहे हैं और मगर किसी के लिए कुछ काम करके पब्लिकली कहना अच्छा नहीं लगता. हम कल भी कर रहे थे, आज भी कर रहे हैं और करते रहेंगे. इसके बाद पल्लवी कहती हैं कि ये बहुत वल्गर सवाल लगता है कि आपको 400 करोड़ मिलते हैं तो आप कितना देंगे?

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files टैक्स फ्री होने पर ‘झुंड’ की निर्माता नाराज, जानें क्यों?

किन लोगों ने पैसा लगाया है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक कहते हैं, फिल्म को सबसे पहले 4 प्रोड्यसर्स को क्रेडिट मिलता है. किसके हिस्से कितना आएगा ये लंबा गणित है. जबू कोई प्रोड्यूसर पैसा लगाता है तो ये पैसे अपने अगले प्रोजेक्ट पर लगाने की सोच के साथ एक में पैसा लगाता है. मुझे लगता है कि मेरे जैसी फिल्में फिलहाल कोई नहीं बनाता है. इसके बाद पल्लवी कहती हैं कि सफलता मिलेगी ये पता था लेकिन अंदाजा नहीं था कि जनता इतना देगी तो अभी कुछ प्लान नहीं है जो होगा बता दिया जाएगा

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files पर अनुपम खेर की मां बोलीं- हम पर बीती है, हमें सच पता है