धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म Liger 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) मुख्य रोल में नजर आए. फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म लाइगर हॉलीवुड के सुपरस्टार और किक बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन (Mike Tyson) के जीवन पर आधारित है. फिल्म लाइगर के प्रमोशन (liger Promotion) के दौरान विजय ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

यह भी पढ़ें: International Dog Day: बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखाई गई कुत्ते की वफादारी

विजय देवरकोंडा ने माइक टायसन के लिए क्या कहा?

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक इंटरव्यू में विजय देवरकोंडा ने बताया कि माइक टायसन इंडियन फूड, इंडियन म्यूजिक और इंडियन लोगों से बहुत प्यार करते हैं. वे सेट पर भी सभी से इंडियन फूड लाने की डिमांड करते थे और उसे वो मजे लेकर खाते थे. विजय ने एक खुलासा करते हुए कहा, ‘माइक टायसन को भीड़ से बहुत डर लगता है और वे यहां आए, एक होटल में रुके. उन्हें एयरपोर्च या दूसरी जगहों पर होने वाले क्राउड में जाना अच्छा नहीं लगता है. मगर उनमें एक बात थी कि जब वे सेट पर आते थे तो गाली दिया करते थे. बात बात पर वे नॉर्मल होने पर भी गाली देते हैं. वे गालियां अंग्रेजी में होती थीं जिन्हें मैं दोहरा नहीं सकता.’

विजय देवरकोंडा ने आगे कहा कि माइक टायसन लोगों को प्यार से गालियां देते हैं. मगर वे हर किसी का ख्याल रखते और लोगों को कभी ये महसूस नहीं कराते कि वे इतनी बड़ी पर्सनैलिटी हैं.. अनन्या के साथ भी उनका व्यवहार बहुत अच्छा रहा.

यह भी पढ़ें: कौन हैं माइक टायसन?

जानकारी के लिए बता दें फिल्म लाइगर करण जौहर ने प्रोड्यूस की है. फिल्म कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषाओं में रिलीज की गई है. फिल्म में राम्या कृष्णन और रोनित रॉय भी मुख्य किरदारों में नजर आए. फिल्म लाइगर को पुरी जगन्नाथ ने निर्देशित किया है और फिल्म का बजत 80 से 90 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.