बॉलीवुड में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ऐसे एक्टर हैं जो ऊटपटांग कपड़े पहनते हैं. सभी उनको अतरंगी एक्टर के नाम से भी बुलाते हैं और रणवीर को ये बहुत पसंद भी है लेकिन हाल ही में अमिताभ बच्चन को भी ऐसा ही कुछ पहने पाया गया. दरअसल अमिताभ बच्चन ने KBC 14 के सेट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने साड़ी से बने पायजामा पहना है. इसपर फैंस हैरान हो गए और अजीबोगरीब सवाल पूछने लगे.

यह भी पढ़ें: KBC 14: अनवैरिफाइड खबरों पर कैसे होता है नुकसान? अमिताभ बच्चन दिया आंसर

 अमिताभ बच्चन ने ये क्या पहन लिया?

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक अजीबोगरीब तस्वीर शेयर की है. जिसमें वे केबीसी 14 के सेट पर हैं और उनका पहनावा अजीब हग. कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘पहन्ने को दे दिया पजामा, लगा साड़ी को फाड़ा , आगे छोटी जेब दे दी, औ’पीछे लगा है नाड़ा !’

इस तस्वीर पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आए हैं. सेलिब्रिटीज के अलावा उनके फैंस ने भी कई कमेंट्स किए. किसी फैन ने पूछा सर रणवीर से दोस्ती कर लिए क्या. तो दूसरे फैन ने लिखा, ऐपिक कैप्शन दिए हैं सर. वहीं अन्य फैन ने लिखा, ‘लगता है रणवीर सिंह घुस गया है आपके अंदर.’ वहीं एक फैन ने अमिताभ बच्चन के एक विज्ञापन का डायलॉग दिया वो ये कि ‘देखा आपने लापरवाही का नतीजा.’

यह भी पढ़ें: Set Max पर हर दूसरे दिन क्यों दिखाई जाती है Sooryavansham? जानें असली वजह

अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर को फैंस रणवीर सिंह से इसलिए जोड़ रहे क्योंकि उन्हें हमेशा अजीबोगरीब कपड़े पहने देखा गया. बिग बी से फैंस ने इससे जुड़े ही सवाल पूछे.जानकारी के लिए बता दें कि केबीसी के कई प्रोमो रिलीज हो चुके हैं, रजिस्ट्रेशन पूरे हो चुके हैं और अब फैंस को इंतजार है को कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 (KBC 14) का, जो जल्द ही सोनी चैनल पर प्रसारित होगा.