ब्लॉकबस्टर फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने एक वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो को विवेक ने Kerala Files का नाम दिया है और वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि इस तरह से कश्मीर सिर्फ एक जगह नहीं है क्योंकि धर्म को लेकर लड़ाई हर जगह है. वीडियो में कुछ लड़के नारा लगाते हुए जा रहे हैं, और ये वीडियो काफी विचित्र लग रहा है.

यह भी पढ़ें: Karan Johar पर लगा गाना चोरी का आरोप, पाकिस्तानी सिंगर बोले- ये पहले भी हुआ

विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया वीडियो

वीडियो शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कैप्शन दिया, ‘केरल में एक नए तरीके से’रालिव, गालिव, चालिव’ चल रहा है. कश्मीर में ही सिर्फ कश्मीर नहीं है. यह एक धर्मनिरपेक्ष भारत की मानसिकता आधारित है और अगर इसे तुरंत नहीं रोका गया तो भारत सामाजिक संकट की ओर तेजी से बढ़ता जाएगा. #केरल फाइल्स’

विवेक अग्निहोत्री ने भारत को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि भारत में कश्मीर वाली घटना दूसरी जगह पर भी हो सकती है. इसके लिए केंद्र सरकार को तत्काल एक्शन में आना चाहिए क्योंकि धर्म की लड़ाई कहां तक जाती है वो तो आप सभी जानते हैं. धर्म के नाम पर कुछ लोग दूसरे धर्म से लड़ते हैं या उन्हें उक्साते हैं तो ऐसे में लोगों को सचेत रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें: आदित्य नारायण ने शेयर की अपनी लाडली की पहली तस्वीर, नाम सुनकर फैंस हुए खुश

अगर बात विवेक अग्निहोत्री की करें तो 11 मार्च उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है. फिल्म 1990 में कश्मीर की घाटी में हुए आतंकी हमलों के आधार पर बनाई गई थी जो लोगों के दिलों को छू गई. फिल्म लोगों को इतना भावुक कर गई कि थिएटर्स से लोग रोते हुए बाहर आए और सोशल मीडिया पर भी लोगों की भावनाएं देखने को मिली. अब विवेक अग्निहोत्री The Delhi Files नाम की फिल्म लेकर आएंगे जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने एक पोस्ट के जरिए की है.

यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 2 के अलावा ये हैं कार्तिक आर्यन की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में