आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के बावजूद भी फिल्म कमाई के मामले में कुछ कमाल नहीं कर पाई. आमिर की फिल्म को लेकर कई लोग अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं. अब द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने आमिर खान पर तंज कसते हुए लाल सिंह सिंह चड्ढा के फेलियर पर बात की है. 

यह भी पढ़ें: Mohammad Faiz बने Superstar Singer 2 Winner, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी

विवेक अग्निहोत्री ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में लाल सिंह चड्ढा के खराब बॉक्स ऑफिस पर अपनी राय देते हुए कहा कि फिल्म बायकॉट ट्रेंड की वजह से नहीं पिटी है, बल्कि लोगों को आमिर खान में सच्चाई कम दिखी है. 

यह भी पढ़ें: Fabulous Lives of Bollywood Wives में संजय कपूर की वाइफ ने किया शॉकिंग खुलासा!

विवेक अग्निहोत्री ने सवाल करते हुए कहा- लाल सिंह चड्ढा को एक उदाहरण के तौर पर लेकर देखिए, मैं आशा करता हूं कि आमिर खान इसे सुनकर समझें. इंडस्ट्री में  में हर कोई ये कह रहा है कि भक्तों ने फिल्म को बर्बाद कर दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कितने वोट्स मिलते मिलते हैं? 40 प्रतिशत, ठीक है? तो अब ये बताइए कि बाकी के 50 प्रतिशत लोग कहां हैं?

यह भी पढ़ें: Brahmashtra Promotion में आलिया भट्ट ने गाया तेलुगू में Kesariya Song, देखें वीडियो

विवेक अग्निहोत्री ने आगे ये भी कहा कि अगर बायकॉट ट्रेंड चला भी है तो उनके सच्चे फैंस को फिल्म देखने आना चाहिए था. अगर उनका फैन बेस उनके प्रति लॉयल नहीं है तो उन्हें फिल्मों के लिए 150-200 करोड़ रुपये चार्ज नहीं करने चाहिए. 

विवेक अग्निहोत्री ने कहा- आपके पास अगर लॉयल ऑडियंस नहीं है, तो इसका मतलब तो यही है कि हर चीज झूठी और फ्रॉड थी. आप लोगों को बेवकूफ बना रहे थे. तो फिर आप 150 करोड़ रुपये क्यों चार्ज कर रहे हैं.