Fast X Box Office Collection Day 14: हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस का 10वां पार्ट Fast X के नाम से रिलीज हुई हैं. फिल्म में गाड़ियों की ताबड़तोड़ रेसिंग और जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिला है. फिल्म के पहले के 9 पार्ट्स भी काफी पसंद किये गए और अब 10वां पार्ट भी भारत में खूब पसंद किया जा रहा है. हॉलीवुड स्टार विन डीजल का अभिनय एक बार फिर लोगों को पसंद किया गया. विन फास्ट एंड फ्यूरियस के 10 पार्ट्स में नजर आए हैं और अब चलिए आपको फिल्म Fast X के 14 दिनों की कमाई बताते हैं.
फिल्म फास्ट 10 के 14 दिन का कलेक्शन? (Fast X Box Office Collection Day 14)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म Fast X ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन 13.6 करोड़, तीसरे दिन 16.02 करोड़, चौथे दिन 17.45 करोड़, पांचवे दिन 6 करोड़, छठवें दिन 2.75 करोड़, सातवें दिन 4.75 करोड़, आठवें दिन 4 करोड़, 9वें दिन 3 करोड़, 10वें दिन 3.50 करोड़, 11वें दिन 5.45 करोड़, 12वें दिन 2.22 करोड़, 13वें दिन 2.20 करोड़ और 14वें दिन 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 14 दिनों में 100.15 करोड़ रुपये का भारत में कलेक्शन किया है. फिल्म ने 15 दिनों से पहले ही 100 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही. फिल्म अभी भी अच्छी कमाई कर रही है और इसकी उम्मीद है कि आगे भी फिल्म अच्छा कलेक्शन करके 150 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर लेगी.
यह भी पढ़ेंः Box Office ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ के लिए 4 एक्ट्रेस को हुआ था अप्रोच, 2 ने तो सनी देओल के साथ काम करने से किया मना
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्म में Vin Diesel, Dominic Toretto, Jason Momoa, Rita Moreno और Alan Ritchson जैसे हॉलीवुड स्टार्स नजर आए हैं. फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस के 9 पार्ट्स ब्लॉकबस्टर रहे हैं. फिल्मों में विन डीजल हमेशा लीड रोल में रहे जबकि कई सितारे हमेशा बदलते रहे. अब फिल्म Fast X लगातार कमाई करता जा रहा है. अमेरिकन एक्शन फ्रेंचाइजी ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ अपने कार चेजिंग सीन्स और चौंका देने वाले खतरनाक स्टंट्स के लिए मशहूर है.
यह भी पढ़ें: Box Office के इन 6 भारतीय Actor ने हासिल किया है ये मुकाम, 200 और 500 नहीं 1000 करोड़ का क्लब