IB 71 Box Office Collection Day 17: देशभक्ति फिल्म आईबी 71 की कहानी को पसंद किया गया लेकिन दर्शक फिल्म को बोरियत समझ रहे हैं. फिल्म को लेकर जो उम्मीदें मेकर्स को रही हैं वो पूरी नहीं हो पाई. फिल्म में अनुपम खेर और विद्युत जामवाल के अभिनय को काफी पसंद किया गया क्योंकि वो कमाल के एक्टर्स हैं. फिर भी फिल्म को खास पसंद नहीं किया जा रहा है और फिल्म के कलेक्शन पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. अब चलिए बताते हैं कि फिल्म आईबी 71 ने बॉक्स ऑफिस पर 17वें दिन कितना कमाया है?

यह भी पढ़ें: Jogira Sara Ra Ra Box Office Collection Day 3: ‘जोगीरा सारा रा रा’ में नवाजुद्दीन की तारीफ, फिर भी थिएटर्स में दर्शकों की कमी

फिल्म आईबी 71 ने अब तक कितना कमाया? (IB 71 Box Office Collection Day 17)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म आईबी 71 ने पहले दिन 1.67 करोड़ दूसरे दिन 2.51 करोड़, तीसरे दिन 3 करोड़, चौथे दिन 1.50 करोड़, पांचवे दिन 1.10 करोड़, छठवें दिन 1.05 करोड़, सातवें दिन 75 लाख रुपये, आठवें दिन 46 लाख, 9वें दिन 1 करोड़ रुपये, 10वें दिन 1.25 करोड़, 11वें दिन 75 लाख, 12वें दिन 50 लाख,13वें दिन 50 लाख, 14वें दिन 45 लाख, 15वें दिन 25 लाख, 16वें 54 लाख और 17वें दिन 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने 17 दिनों में 18.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी किया है और उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म लगभग 2 घंटे की है और पब्लिक ओपिनियन के अनुसार, फिल्म देखकर आपको बोरियत नहीं होती है. भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर बनी फिल्मों को हमेशा से पसंद किया गया है और इस बार भी ऐसी ही चीजों को पिरोया गया है. एक्टर विद्युत जामवाल एक बेहतरीन एक्टर हैं जिनके एक्शन सीन देखकर पब्लिक तालियां और सीटियां बजाते हैं. फिल्म आईबी 71 तो अभी अच्छी चल रही है.फिल्म का बजट 50-70 करोड़ के आस-पास बताया गया है. फिल्म में अनुपम खेर और विद्युत जामवाल के काम को हमेशा की तरह पसंद किया गया है.

यह भी पढ़ें: Gadar: Ek Prem Katha के लिए अमीषा पटेल नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस थीं पहली पसंद, बाद में हुआ पछतावा