IB 71 Box Office Collection Day 14: फिल्म आईबी 71 भारत और पाकिस्तान की जंग पर आधारित है. देशभक्ति फिल्म आईबी 71 बंटवारे के बाद जो पहला भारत-पाकिस्तान का युद्ध हुआ था उसकी एक घटना पर आधारित है. फिल्म को शुरुआती दिनों में काफी पसंद किया गया और फिल्म में अनुपम खेर, विद्युत जामवाल के काम को काफी पसंद भी किया गया. हालांकि धीरे-धीरे इसके कलेक्शन में कमी आती गई. फिल्म को शुरुआती समय में काफी पसंद किया गया लेकिन अब इसकी कमाई में गिरावट देखी जा रही है.अब चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म आईबी 71 ने 14वें दिन कितना कमाया?

यह भी पढ़ें: कौन हैं Rupali Barua? 60 साल के एक्टर Ashish Vidyarthi ने की शादी

फिल्म आईबी 71 ने अब तक कितना कमाया? (IB 71 Box Office Collection Day 14)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म आईबी 71 ने पहले दिन 1.67 करोड़ दूसरे दिन 2.51 करोड़, तीसरे दिन 3 करोड़, चौथे दिन 1.50 करोड़, पांचवे दिन 1.10 करोड़, छठवें दिन 1.05 करोड़, सातवें दिन 75 लाख रुपये, आठवें दिन 46 लाख, 9वें दिन 1 करोड़ रुपये, 10वें दिन 1.25 करोड़, 11वें दिन 75 लाख, 12वें दिन 50 लाख,13वें दिन 50 लाख और 14वें दिन 45 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इस हिसाब से फिल्म आईबी 71 ने 14 दिनों में 16.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म आईबी 71 का निर्देशन संदीप रेड्डी किया है और उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर Salman Khan की एक फिल्म ने बदली थी किस्मत, फिर दिया 7 साल लगातार Blockbuster

फिल्म लगभग 2 घंटे की है और पब्लिक ओपिनियन के अनुसार, फिल्म देखकर आपको बोरियत नहीं होती है. भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर बनी फिल्मों को हमेशा से पसंद किया गया है और इस बार भी ऐसी ही चीजों को पिरोया गया है. एक्टर विद्युत जामवाल एक बेहतरीन एक्टर हैं जिनके एक्शन सीन देखकर पब्लिक तालियां और सीटियां बजाते हैं. फिल्म आईबी 71 तो अभी अच्छी चल रही है.फिल्म का बजट 50-70 करोड़ के आस-पास बताया गया है. फिल्म में अनुपम खेर और विद्युत जामवाल के काम को हमेशा की तरह पसंद किया गया है.

यह भी पढ़ें: Box Office पर 2000 करोड़ की कमाई करने उतरेगी ये धमाकेदार फिल्में, बजट है 1000 करोड़ से ज्यादा