Vidyut Jammwal: बॉलीवुड एक्शन एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) और फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) के बीच सबकुछ ठीक नहीं. दोनों की सगाई टूटने की खबर सामने आई है. हालांकि, इस बारे में कितनी सच्चाई है इसका तो पता नहीं. लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों के बीच रिश्ता खत्म हो चुका है. हाल में कहा जा रहा था कि जल्द ही साल 2023 में वद्युत जामवाल और नंदिता महतानी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्तों को सार्वजनिक किया था.
कहां से आई दूरिंयों की खबर
दोनों के रिश्तों की खबर तो सूत्रों के हवाले से आई थी और इस बारे में दावा किया गया है कि, विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी को वियना पांडे की बेटी की हल्दी सेरिमनी में साथ देखा गया. हालांकि, दोनों एक-दूसरे से दूर नजर आए. नंदिता महतानी और विद्युत जामवाल के अलग होने का कारण उनका सोशल सर्किट में कम घुलना-मिलना है. इसी के चलते दोनों के बीच दूरियां बढ़ रही थी.’
यह भी पढ़ेंः Satish Kaushik Wish: सतीश कौशिक की आखिरी ख्वाइस क्या थी, भतीजे निशांत ने पूरी करने की ठान ली
दो साल पहले की थी ताजमहल के सामने सगाई
दो साल पहले साल 2021 में दोनों ने ताजमहल के सामने फोटो खींचकर अपनी सगाई की घोषणा की थी. हाल ही में नंदिता की बर्थडे पर 8 जनवरी को विद्युत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर विश किया था.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ेंः Tu Jhoothi Main Makkaar Collection Day 8: तू झूठी मैं मक्कार ने 100 करोड़ की लिस्ट में की एंट्री
किसके नाम पहले भी जुड़ चुका है
आपको बता दें, नंदिता महतानी का नाम इससे पहले डिनो मोर्या और रणबीर कपूर के साथ भी जुड़ा था. लेकिन सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आए थे. लेकिन विद्युत जामवाल से उनकी सगाई हो चुकी है. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये विद्युत और नंदिता महतानी ने बता सकते हैं.