बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding) का सेलिब्रेशन गुरुवार को जारी है. आज 14  अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दुल्हन की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट को रणबीर के घर और कार्यक्रम स्थल वास्तु अपार्टमेंट (पाली हिल) पर पहुंचते देखा गया.

रणबीर के बांद्रा स्थित निवास वास्तु में आज होने वाले हल्दी समारोह के लिए आलिया भट्ट की मां और बहन पहुंची हैं. यहीं पर आज रणबीर और आलिया की शादी भी होनी है. हल्दी सेरेमनी के लिए सोनी राजदान ने ब्लू कलर का ट्रेडिशनल सूट पहना है.

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट की चार ननंद हैं, मिलिए रणबीर कपूर की बहनों से

शाहीन भी पीले रंग के पारंपरिक परिधान में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. रणबीर कपूर की मां नीतू, बहन रिद्धिमा कपूर को भी कार्यक्रम स्थल में जाते हुए देखा गया. रिपोर्ट की गई गेस्ट लिस्ट में केवल 28 लोग शामिल हैं.

कल यानी 13 अप्रैल को मेहंदी की रस्म हुई थी. इसके साथ सभी इवेंट्स मुंबई के पाली हिल्स के अपार्टमेंट परिसर ‘वास्तु’ में ही हो रहे हैं. आलिया और रणबीर यहीं रहते हैं. अब यहां आलिया और रणबीर के रिश्तेदार और दोस्तों ने पहुंचना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: दूसरी बार आलिया की विदाई करेंगी मां सोनी राजदान, पहली विदाई थी इमोशनल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक-दूसरे को पिछले 5 साल से डेट कर रहे हैं और अब शादी का फैसला लिया है. दोनों ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं और क्यूट केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. ब्रह्मास्त्र के सेट पर शूटिंग के बाद दोनों का रिलेशनशिप पब्लिक हो गया और दोनों ने सबके सामने प्यार को कुबूल भी किया.

आलिया भट्ट हमेशा से ही रणबीर के फैमिली फंक्शन और पार्टी में नजर आती रहती हैं. नीतू कपूर के इंस्टाग्राम से पता चलता है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फैमिली के साथ काफी टाइम बिताते हैं.

यह भी पढ़ें: आलिया ने 11 साल की उम्र में ही ठान लिया था, रणबीर को ही बनाएंगी अपना दूल्हा