कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) छोटे पर्दे का बड़ा क्वीज शो है. लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का सीजन 14 जल्द ही सोनी टेलीविजन पर लौटने वाला है. इस साल भी कौन बनेगा करोड़पति सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ही टेलीकास्ट किया जाएगा.आपको बता दें 9 अप्रैल से 23 अप्रैल 2022 तक केबीसी 14 के रिजस्ट्रेशन के लिए शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 15 सवाल पूछे थे. 15 दिनों तक हर दिन एक सवाल पूछा गया था. बताया जा रहा है कि कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन अगस्त 2022 के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है.क्योंकि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा जल्दी-जल्दी शो के प्रोमो दिखाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: KBC 2022 start date: कौन बनेगा करोड़पति 2022 कब शुरू होगा?
शनिवार को सोनी टीवी ने गेम के होस्ट अमिताभ बच्चन का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.वीडियो में देखा जा रहा है कि अमिताभ दर्शकों को झूठी सूचनाओं के जाल में न फंसने की सलाह दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: KBC में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
वीडियो हो रहा वायरल
कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन से जुड़ा प्रोमो वीडियो सोनी टीवी ने हाल में ट्विटर हैंडल से जारी किया है. शेयर किए वीडियो में एक्टर गुड्डी नाम की एक प्रतियोगी से मजेदार पूछते हुए नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन पूछते है कि इनमें से किसके पास GPS तकनीक है? ए) टाइपराइटर, बी) टेलीविजन, सी) सैटेलाइट और डी) ₹2000 का नोट. इसके बाद गुड्डी सवाल सुनते ही विकल्प डी को चुन लेती हैं. फिर अमिताभ उन्हें बताते हैं कि उनका जवाब गलत था. इस दौरान गुड्डी कहती हैं, ‘मैंने ये न्यूज़ पर देखा है.’ इस पर गेम के होस्ट ने गुड्डी से कहा, ‘नहीं हो सकता है उनकी गलती हो लेकिन नुकसान तो आपका हो गया ना.’
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: KBC की विनर्स लिस्ट, अब तक के सफर में कितने बने करोड़पति
सोनी टीवी ने शेयर किए गए वीडियो में कैप्शन में लिखा है, ‘हम सभी ऐसे एक आदमी को जरूर जानते हैं, जो ऐसी असत्यापित सनसनीखेज खबर सुनता है! कमेंट में उन्हें टैग करें और उन्हें बताएं कि ज्ञान जहां से मिले बटोर लो, लेकिन पहले टटोल लो.’ #KBC2022 जल्द आ रहा है! बने रहें!
यह भी पढ़ें: Femina Miss India 2022: Sini Shetty के सिर सजा मिस इंडिया का ताज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने वर्ष 2016 में 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे. इसके बाद व्हाट्सएप सहित कई सोशल प्लेटफॉर्म पर एक फर्जी मैसेज वायरल हो गया था. इसके बाद दावा किया गया कि नए 2000 के नोटों में नैनो जीपीएस चिप (एनजीसी) लगी होती है. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि यह जानकारी निराधार है.नोट में ऐसी कोई चिप नहीं लगी है.