The Great Indian Family Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हैं जिनकी फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली 22 सितंबर को रिलीज हुई. फिल्म की कहानी बहुत ही साधारण है लेकिन इसमें ऐसा ट्विस्ट आता है जो आपको फिल्म से कनेक्ट कर सकता है. इसके साथ ही श्रीकृष्ण के नाम पर बना एक बेहतरीन गाना भी है जो आपको काफी पसंद आ सकता है. विक्की कौशल के साथ फिल्म में पूर्व मिस इंडिया मनीषा छिल्लर (Manushi Chhillar) लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Dream Girl 2 Box Office Collection Day 29: फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने अभी तक कितनी कमाई की? जानें ताजा आंकड़े
फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली ने पहले दिन कितनी कमाई की है? (The Great Indian Family Box Office Collection Day 1)
विक्की कौशल की ड्रामैटिक फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली से भारत की कई फैमिली कनेक्ट महसूस कर सकती है. फिल्म में एक ऐसी कहानी को दिखाया गया है जो आपने सोची भी नहीं होगी. फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली में आपको ड्रामा तो दिखेगा ही इसके साथ ही रोमांस, भक्ति और ढेर सारी कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म को यश राज फिल्म्स बैनर तले बनी है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली ने पहले दिन 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म के पूरे पहले दिन की कमाई 24 घंटे बाद यहां अपडेट कर दी जाएगी. इस फिल्म में विक्की कौशल का एक अनोखा रूप आपको देखने को मिलेगा और इससे पहले विक्की फिल्म जरा हटके जरा बचके आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी.
यह भी पढ़ें: Sukhee IMDb Rating: कैसी है शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी? जानें इसे कितनी रेटिंग मिली
कितना है फिल्म का बजट? (The Great Indian Family Budget)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली का बजट 40 से 45 करोड़ रुपये बताया गया है. फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार से शुरू होती है जो जागरण में भेटें और कीर्तन कराने का काम करते हैं. उनके इस काम को उनका बेटा भजन कुमार (विक्की कौशल) संभाल लेता है. वो हर जगह पॉपुलर हो जाता है और लोग उसका खूब सम्मान भी करते हैं. लेकिन फिल्म में एक ऐसा ट्विट्स आता है जिसमें ये पता चलता है कि भजन कुमार असल में किसी मुसलमान के घर का बेटा है. फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको थिएटर्स में जाना होगा.
यह भी पढ़ें: The Great Indian Family IMDb Rating: कैसी है विक्की कौशल की ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’? जानें इसकी रेटिंग