बॉलीवुड (Bollywood) की एक और शानदार जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है. ऐसे में जोर शोर से इस शादी की तैयारियां भी चल रही है. बॉलीवुड की फिल्मों में दबंग पहचान रखने वाली ऋचा चढ्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) की इस जोड़ी की तरफ से इस शादी को बहुत ही खास बनाने के लिए, खास तरह की तैयारियां भी की जा रही हैं. इसी क्रम में इस जोड़ी ने शादी से जुड़े कार्ड से लेकर गहनों तक हर चीज को बहुत ही हट के सेलेक्ट किया है. फिलहाल इस शादी का कार्ड आ भी चुका है, जो की आम शादी कार्डों से बिल्कुल अलग और यूनीक है.
यह भी पढ़ें: ‘दीया और बाती हम’ फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने की खुद से शादी, देखें फोटोज
यूनीक है ऋचा चड्ढा और अली फजल का वेडिंग कार्ड
बॉलीवुड की इस दबंग जोड़ी के द्वारा इस शादी को बहुत खास और यूनीक बनाने के लिए हर तरकीब लगाई जा रही है. ऐसे में इन्होंने अपनी शादी का जो कार्ड डिजायन कराया है. वह भी बहुत ही अलग और शानदार है. माना जा रहा है कि इस शादी में कई ऐसी चीजें होने वाली हैं, जिन्हें गेस्ट कभी भी भूल नहीं पाएंगे. ऐसा कार्ड तो सच में आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड के वो स्टार्स, जिन्होंने एक नहीं बल्कि तीन शादी की हैं
आजतक की एक रिपोर्ट की मानें, तो कपल ने शादी का इनविटेशन ‘सेव द डेट’ डिजाइन करने के लिए अपने एक वेडिंग कार्ड डिजाइनर फ्रेंड की हेल्प ली है. जिसमें कि डिजायनर ने ऋचा और अली के चेहरे को पॉप आर्ट डिजाइन में स्केच किया है. इनविटेशन में माचिस की डिब्बी के आकार में 90 के दशक का एक रेट्रो टच दिया गया है, जिस पर ‘कपल मैचेस’ लिखा हुआ है. इस पर ऋचा और अली के पारंपरिक परिधानों में साइकिल की सवारी करते हुए एक यूनिक स्केच को दर्शाया गया है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: दुल्हन से गेम में हारने पर भड़क गया दूल्हा, स्टेज पर ही जड़ा थप्पड़
खास होगी ऋचा की ड्रेस और गहनें
इस दबंग जोड़ी की शादी में कार्ड के साथ-साथ और भी कई ऐसी चीजें हैं, जो बहुत ही यूनीक होने वाली हैं. जिनमें ऋचा चढ्ढा की ड्रेस से लेकर गहने तक शामिल हैं. वहीं ऋचा चढ्ढा के लिएके लिए जूलरी खासतौर पर तैयार की जा रही है. दिल्ली में होने वाले फंक्शन्स के लिए जूलरी को बीकानेर का एक 175 साल पुराना खजांची ज्वैलर परिवार तैयार कर रहा है, जो दुल्हन के गहनें बनाने के लिए काफी प्रसिद्ध है. अब तो दर्शकों को भी इस जोड़ी की शादी का बेसब्री से इंतजार है.