Tu Jhoothi Main Makkaar Collection Day 8: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है. फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लव रंजन के निर्देशन में बनी श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की जोड़ी पहली बार दर्शकों को देखने को मिली. फिल्म को जनता द्वारा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जहां एक तरफ फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के करीब पहुंच रही है, वहीं दूसरी तरफ फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर से पहले आलिया भट्ट के साथ जुड़ा इन एक्टर्स का नाम, देखें लिस्ट

कितना रहा है अब तक का घरेलू बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन

‘तू झूठी, मैं मक्कार’ के वर्किंग डे का असर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला है, लेकिन बावजूद इसके फिल्म खुद को संभालने में कामयाब रही है. इस फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग शानदार रही और पहले दिन फिल्म ने 14 से 15 करोड़ के साथ बम्पर ओपनिंग की.

यह भी पढ़ें: Satish Kaushik Wish: सतीश कौशिक की आखिरी ख्वाइस क्या थी, भतीजे निशांत ने पूरी करने की ठान ली

इसके बाद अपने पहले वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में लगातार इजाफा हुआ और वीकेंड खत्म होते-होते फिल्म ने 70 करोड़ के आंकड़े को क्रॉस कर लिया है. हालांकि इसके बाद सोमवार और मंगलवार को वीक डे का असर फिल्म पर देखने को जरूर मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने सोमवार को 6 करोड़, मंगलवार को 6.02 करोड़ और बुधवार को करीब 5.57 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 87.88 करोड़ नेट और ग्रॉस 97.2 करोड़ की कमाई की है.

यह भी पढ़ें: Who Is Alanna Panday: कौन हैं Alanna Panday? अनन्या पांडे एंड फैमिली से है खास रिश्ता

रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया

रणबीर और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म न केवल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनिया भर में शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और आठ दिनों में लगभग 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

यह भी पढ़ें: आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे की ग्लैमरस तस्वीरें देख फैंस हुए दंग, आप भी देखें

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी, बोनी कपूर, हसलीन कौर अहम भूमिका में दिखे हैं. इसके अलावा फिल्म में कार्तिक आर्यन और नुसरत भरुचा ने भी अपना कैमियो किया है. ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ के बाद रणबीर जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘जानवर’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना दिखाई देंगी.