Transformers Rise of the Beast Box Office Collection Day 2: हॉलीवुड की फिल्में भारत में काफी पसंद की जाती है. हॉलीवुड की फिल्मों में कई ऐसी चीजें दिखाई जाती हैं वो कल्पना से परे है. ऐसी ही एक और फिल्म 8 जून को रिलीज हुई है. स्पेस के अंदर काल्पनिक ग्रहों पर अलग-अलग प्रजातियों की रिहाइश और रोमांचक लड़ाईयों पर आधारित है जिसमें धरती के लोगों को बचाने का उद्देश्य है. कभी इंसान इन ग्रहों पर जाकर उत्पात मचाता है तो कभी उन ग्रहों पर भटके हुए निवासी धरती को मिटाने की बात करते हैं. फिल्म ट्रांसफोरमर्स राइज ऑफ बीस्ट ने दो दिनों कितना कमाया है इसके बारे में चलिए आपको विस्तार में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Gadar Re-Release Box Office Collection: गदर एक प्रेम कथा 21 साल बाद फिर से बंपर ओपनिंग, पहले दिन की कमाई कितनी?

फिल्म Transformers: Rise of the Beast का Box Office Collection Day 2

साल 2007 में ट्रांसफॉर्मर्स की फ्रेंचाइजी शुरू हुई और इसका लेटेस्ट पार्ट Transformers Rise Of The Beasts 8 जून को रिलीज हो चुका है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले और दूसरे दिन अच्छा कलेक्शन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन फिल्म ने 4.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने दूसरे दिन 3.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने दो दिनों में 7.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन पूरा किया है. फिल्म बॉक्स ऑफइस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है और ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म आगे भी अच्छा कलेक्शन करेगी. फिल्म का निर्देशन स्टीवन कैपिल जूनियर ने किया है और इसमें एंथनी रामोस, डोमिनिक फिशबैक जैसे कलाकार नजर आए.

यह भी पढ़ें: Box Office पर 50s में एक एक्टर की फीस थी 1 लाख रुपये, आज के समय में करीब 90 Crores Value

कैसी है फिल्म Transformers: Rise of the Beast?

फिल्म Transformers Rise of the Beast की कहानी एक जंग पर आधारित है जो इंसानी जज्बात को पिरोता है. फिल्म तकनीकी रूप से बेहतरीन है और वीएफएक्स ने फिल्म को कमाल का पर्दे पर उतारा है. फिल्म में शाया लाबफ और मेगन फॉक्स की जोड़ी को दिखाया गया है जो एक्शन करते भी नजर आते हैं और रोमांस भी करते हैं. Transformers फ्रेंचाइजी की फिल्म है और इसकी लगभग 7 फिल्में आ चुकी हैं. फिल्म में अंतरिक्ष और धरती से जुड़ी कुछ ऐसी चीजें दिखाई गई हैं जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Box Office पर अपनी सबसे बड़ी Blockbuster फिल्म के लिए अजय देवगन को करनी पड़ी थी काफी मशक्कत, स्क्रीप्ट सुने बिना शुरू किया था काम