Top 5 Highest Grossing Hindi Movies: भारतीय सिनेमा में अलग-अलग भाषाओं में फिल्में बनाई जाती हैं. लेकिन साउथ इंडियन सिनेमा और हिंदी सिनेमा सबसे ज्यादा पॉपुलर है. इसलिए साउथ सिनेमा में बनने वाली फिल्मों को हिंदी में डब किया जाता है और अब तो बॉलीवुड फिल्में भी साउथ भाषाओं में डब करके रिलीज की जा रही हैं. इसका ताजा उदाहरण फिल्म पठान है जिसने दुनियाभर में अंधाधुंध कमाई की. साउथ की 2 बड़ी फिल्में केजीएफ 2 और बाहुबली 2 को भी हिंदी भाषा में काफी पसंद किया गया. चलिए आपको 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों (Top 5 Highest Grossing Hindi Movies) के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Pathaan First Week Collection Worldwide: पठान ने पहले हफ्ते कितनी कमाई की? जाने

5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्में (Top 5 Highest Grossing Hindi Movies)

फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट बताई है. उन्होंने ट्वीट किया कि पठान शनिवार की रात तक कुछ हैरान करने वाले आंकड़े बना सकती है. पूरी तरह से तैयार है तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने के लिए…ये लिस्ट इस प्रकार है.
1. बाहुबली 2 (हिंदी)
2. केजीएफ 2 (हिंदी)
3. पठान
4. दंगल
5. संजू

अब चलिए आपको बाहुबली 2, केजीएफ 2, पठान, दंगल और संजू फिल्मों के कलेक्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं. ये पांचों फिल्में बॉलीवुड की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में हैं.

यह भी पढ़ें: शहूर गायिका वाणी जयराम का निधन, यहां जानें उनके बारे में सबकुछ

1. बाहुबली 2 (हिंदी) (Bahubali 2)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SS Rajamouli (@ssrajamouli)

साल 2015 में एसएस राजामौली ने फिल्म बाहुबली बनाई जो सुपरहिट हुई. इसके बाद इसकी सफलता को देखते हुए धर्मा प्रोडक्शन ने भी इसमें पैसा लगाया. फिल्म बाहुबली 2 साल 2017 में आई जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म को तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया. फिल्म ने दुनियाभर में 1500 करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया था. ये आंकड़ा बाहुबली के दोनों पार्ट्स को मिलाकर सामने आया था. फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर प्रभास, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म बाहुबली 2 ने 10 दिनों में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. इसके साथ ही ये भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

2. केजीएफ 2 (हिंदी) (KGF 2)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash (@thenameisyash)

साल 2022 में आई फिल्म केजीएफ 2 को प्रशांत नील ने निर्देशित की थी. फिल्म में यश, रवीना टंडन, संजय दत्त और श्रीनिधी शेट्टी मुख्य रोल में थे. फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालमय के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज हुई. फिल्म ने 10 दिनों में 800 करोड़ का कारोबार कर लिया था.

3. पठान (Pathaan)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

साल 2023 की शुरुआत में आई फिल्म पठान जिसने 10 दिनों में दुनियाभर में 730 करोड़ तक का कारोबार कर लिया है. इसके साथ ही ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन गई. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य रोल में नजर आए और फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.

4. दंगल (Dangal)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

साल 2010 आई फिल्म दंगल का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था. फिल्म में आमिर खान, सना फातिमा शेख, सान्या मल्होत्रा और साक्षी तंवर नजर आए थे. फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 10 दिनों में 600 करोड़ का कारोबार कर लिया था. इसके साथ ही ये हिंदी सिनेमा की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

5. संजू (Sanju)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajkumar Hirani (@hirani.rajkumar)

साल 2018 में फिल्म संजू आई जो संजय दत्त की बायोपिक थी. राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू बनाई जिसमें रणबीर कपूर ने लीड रोल प्ले किया. रणबीर कपूर के अभिनय को खूब सराहा गया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और खूब कमाई भी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म संजू ने 10 दिनों में 350 करोड़ का कारोबार कर लिया था. इसके साथ ही ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5वीं हिंदी फिल्म बन गई थी.

यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office Collection Day 11: ‘पठान’ ने फिल्म रिलीज होने से अब तक कितनी कमाई कर ली है? जानें