टीवी के मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पॉपुलर किरदार ‘नट्टू काका’ यानी घनश्याम नायक का 3 अक्टूब को निधन हो गया. 67 साल की उम्र में घनश्याम नायक ने आखिरी सांस ली. खबर थी कि घनश्याम पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थे और वे कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से लड़ रहे थे. पिछले साल उनका इसी सिलसिले में ऑपरेशन भी हुआ जिसके कारण पिछले कुछ महीनों से शो में नट्टू काका के किरदार को नहीं दिखाया जा रहा था. 

यह भी पढ़ें: Aryan Khan के पक्ष में बोले एक्टर सुनील शेट्टी, बोले- उसको सांस लेना का तो मौका दो

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तारत मेहता…के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर असित कुमार मोदी ने घनश्याम नायक के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ‘घनश्याम जी हमारे साथ साल 2001 से जुड़े थे. मेरा और उनका रिश्ता काफी गहरा है. उनका आशीर्वाद ना सिर्फ मुझ पर बल्कि सीरियल की यूनिट पर भी रहता था. 4-5 महीने पहले वे सेट पर आए और शूटिंग की थी लेकिन उसके बाद वे बीमार रहते थे इसलिए शूट नहीं हो पाता था. वे बहुत ही प्यार और नेक इंसान थे और हम सभी उन्हें बहुत मिस करेंगे’

यह भी पढ़ें: कौन हैं आर्यन खान? जानें वे Bollywood पार्टीज में क्यों नहीं होते हैं शामिल

बता दें, 67 साल के घनश्याम नायक ने बॉलीवुड में क्रआंतिवीर, हम दिल दे चुके सनम, आंदोलन, तेरे नाम, इश्क, बरसात, तिरंगा, लज्जा, बधाई हो बधाई हो, आशिक आवारा, तेरा जादू चल गया, पुलिस, मस्करी, श्याम घनश्याम जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे. इसके अलावा वे कई गुजराती फिल्मों और सीरियल में भी काम कर चुके हैं. साल 2008 से वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े थे और उनका ‘नट्टू काका’ का किरदार सबको बहुत पसंद आता था.

यह भी पढ़ें: ड्रग्स पार्टीः शाहरुख के बेटे आर्यन समेत वह 8 नाम जिससे NCB कर रही है पूछताछ