शाहरुख खान की जवान की सफलता के बाद अब सलमान खान अपनी टाइगर 3 (Tiger3 Starcast Fees) लेकर आने वाले हैं. दर्शकों को भाईजान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, जिसकी झलक फैंस को सलमान खान ने नए टीजर के साथ दिखा दी है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें इस बार टाइगर अपनी गद्दारी का सबूत देने की बात कहता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. भाईजान के इस टीजर को देखकर सभी को मजा आ गया. आपको बता दें कि एक शानदार स्टारकास्ट के साथ बनने वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाएगी. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म की स्टारकास्ट कितना फीस वसूल रही है.

यह भी पढ़ेंः Tiger का मैसेज मिलते ही पक्की हो गई 100 करोड़ की ओपनिंग का बिजनेस, सलमान ने Tiger 3 के टीजर से हिला डाला

1- सलमान खान (Salman Khan)

Showbizgalore.com के अनुसार, फिल्म टाइगर 3 (Tiger3 Starcast Fees) में लीड रोल निभाने वाले सलमान खान उर्फ टाइगर इस फिल्म के लिए मोटी फीस चार्ज कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर 3 के लिए सलमान खान को 100 करोड़ रुपये फीस मिल रही है.

2- कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)

टाइगर सीरीज में कैटरीना कैफ जोया के रोल में नजर आती हैं. पहले पार्ट में गर्लफ्रेंड और दूसरे पार्ट में पत्नी बनीं कैटरीना कैफ ने भी अच्छी फीस चार्ज की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर 3 के लिए कैटरीना कैफ 10 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रही हैं.

यह भी पढ़ेंः जवान की कमाई 21 दिनों बाद सबसे निचले स्तर पर, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर सब पड़ भारी

3- इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)

सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इस फिल्म में इमरान हाशमी भी नजर आने वाले हैं. इमरान हाशमी फिल्म टाइगर 3 में निगेटिव रोल में निभाने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान हाशमी को इस किरदार के लिए 2.5 करोड़ रुपये फीस मिल रही है.

4- आशुतोष राणा (Ashutosh Rana)

चूंकि वॉर और पठान की तरह ही टाइगर भी यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, तो ऐसे में आशुतोष राणा का किरदार वही कर्नल लूथरा का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक, उन्हें इसके लिए 60 साथ रुपये फीस मिली है.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 48: गदर 2 की कमाई 7 हफ्तों में कहां पहुंची, पठान के रिकॉर्ड से अब कितनी दूर

5- रणवीर शौरी (Ranvir Shorey)

फिल्म टाइगर और एक था टाइगर में रणवीर ने गोपी का रोल निभाया था, जो टाइगर का दोस्त और रॉ का एजेंट है. इस बार भी रणवीर सेम रोल में नजर आएंगे और इसके लिए उन्हें 50 लाख रुपये फीस मिली है.

6- रिद्धी डोगरा (Ridhi Dogra)

रिद्धि डोगरा हाल ही में फिल्म जवान में नजर आईं थीं. ऐसे में अब वो सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें टाइगर 3 के लिए 30 लाख रुपये फीस मिली है.

7- विजय जेठवा (Vijay Jethwa)

विशाल जेठवा ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर बार दर्शकों का दिल जीता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें टाइगर 3 के लिए 20 लाख रुपये फीस दी गई है.