Maneesh Sharma Movies List: 12 नवंबर दिन रविवार को फिल्म टाइगर 3 रिलीज होगी. इसमें सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) लीड रोल में नजर आएंगे. Ek tha Tiger का निर्देशन कबीर खान ने किया था और Tiger Zinda Hai का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था. अब Tiger 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है जो बॉलीवुड की कई फिल्में बना चुके हैं. मनीष शर्मा ने शाहरुख खान, रणवीर सिंह और सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारों के लिए फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. मनीष शर्मा ने कौन-कौन सी फिल्में बनाई हैं चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Tabu Affairs: तबू का इन 5 एक्टर्स के साथ जुड़ा नाम फिर भी रह गईं अकेली, जानें इसकी वजह भी

मनीष शर्मा ने कौन-कौन सी फिल्में बनाईं? (Maneesh Sharma Movies List)

50 वर्षीय मनीष शर्मा ने बॉलीवुड में कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है. उनकी कुछ फिल्में हिट तो कई फ्लॉप हुई हैं लेकिन इस बार उन्होंने YRF SPY Universe की फिल्म टाइगर 3 को निर्देशित किया है जो उनके लिए बड़ी बात है. इसके अलााव मनीष शर्मा ने इन फिल्मों का निर्देशन किया और यहां उनके बॉक्स ऑफिस का हाल भी बता रहे हैं.

टाइगर 3 (Tiger 3)

12 नवंबर 2023 को फिल्म टाइगर 3 रिलीज हो रही है और मनीष शर्मा के निर्देशन की ये सबसे बड़ी फिल्म है. इस फिल्म का बजट 300 करोड़ के आस-पास है तो इस फिल्म को 500 करोड़ की कमाई तो करनी ही है. दिवाली का फायदा मिला तो ये फिल्म हजार करोड़ के आस-पास का बिजनेस तो करेगी ही. इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आएंगे.

बैंड बाजा बारात (Band Baja Barat)

साल 2010 में आई फिल्म बैंड बाजा बारात से रणवीर सिंह ने डेब्यू किया था. मनीष शर्मा की भी डायरेक्शन में ये पहली फिल्म थी. फिल्म में अनुष्का शर्मा भी थीं और ये उनकी दूसरी फिल्म थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म बैंड बाजा बारात को 10 करोड़ में बनाया गया था और इसने 35 करोड़ की कमाई की थी.

शुद्ध देसी रोमांस (Suddha Desi Romance)

साल 2013 में मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में अच्छी फिल्म थी. इसमें सुशांत सिंह राजपूत, परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर की लव स्टोरी दिखाई गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को 22 करोड़ में बनाया गया था जबकि इसने 76 करोड़ की कमाई की थी.

लेडीज वर्सेज रिकी बहल (Ladies vs Ricky Behel)

साल 2011 में आई मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल मल्टीस्टारर फिल्म थी. इस फिल्म से परिणीति चोपड़ा ने डेब्यू किया था, इनके अलावा रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, दीपनीता शर्मा और अदिती शर्मा जैसे कलाकारों ने काम किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

फैन (Fan)

साल 2015 में मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म फैन आई थी. ये फिल्म बहुत ही अलग थी जिसमें आर्यन खन्ना (शाहरुख खान) नाम का सुपरस्टार होता है और उसका फैन गौरव होता है. फिल्म में फैन और सुपस्टार की कहानी को बहुत अलग अंदाज में पिरोया गया है जिसे ठीक ठाक पसंद किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म फैन का बजट 85 करोड़ था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 188 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में शाहरुख खान ने डबल रोल निभाया था

यह भी पढ़ें: Drama Queens of Bollywood: राखी सावंत ही नहीं ये 5 मॉडल्स भी हैं ड्रामा क्वीन, इन सभी को चाहिए पब्लिक अटेंशन