फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं जो छोटे से शहर से बड़े सपने लेकर आए और अपनी मेहनत के बल पर खास मुकाम हासिल कर लिया. उनमें से एक हैं भारत के पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन, एक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर कपिल शर्मा, जो हैं तो साधारण परिवार से लेकिन मेहनत के बल पर उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वो हर किसी का सपना होता है. उस तस्वीर में कपिल शर्मा के साथ उनके बड़े भाई अशोक कुमार शर्मा हैं. आज कपिल शर्मा के बारे में हर कोई सबकुछ जानना चाहता है और हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे.
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने योगी आदित्यनाथ के लिए की वोट अपील, ‘जय श्री राम’ बोलकर दी ऐसी सलाह
कपिल शर्मा की नेट वर्थ कितनी है?
Forbes 2019 में कपिल शर्मा की नेट वर्थ 35 करोड़ रुपये बताई गई थी. उसके पहले उन्होंने K9 नाम का होम प्रोडक्शन खोला था जिससे वे ताबड़तोड़ कमाई करते हैं. हालांकि कपिल शर्मा का शो वे सलमान खान के प्रोडक्शन के साथ चलाते हैं.
यह भी पढ़ें: सोते समय अपने पास भूलकर भी नहीं रखें ये 5 चीजें, वरना पड़ सकता है भारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल के पास मर्सिडीज बेंज एस क्लास और एसयूवी रेंज रोवर एवोक एसडी4 जैसी गाड़ियां भी हैं. जिनकी कीमत 55 लाख रुपये से लेकर 1.20 करोड़ रुपये है.
कपिल शर्मा का अमृतसर में एक फार्महाउस भी है जहां वे छुट्टियां बिताने जाते हैं. कपिल का मुबंई अंधेरी वेस्ट के डीएलएफ इनक्लेव में एक लैविश फ्लैट है जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये बताई जाती है.कपिल शर्मा के पास आलीशान वैनिटी वैन भी है जिसकी कीमत रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 5 करोड़ रुपये है.
कैसे शुरु हुआ कपिल शर्मा का सफर?
कॉलेज के समय से ही कपिल शर्मा कॉमेडी करते आ रहे हैं. काफी संघर्ष के बाद उन्हें मुंबई में शोज मिलने लगे. साल 2007 में उन्होंने ‘The Great Indian Laughter Challenge’ में जीत हासिल की और उसके बाद कॉमेडी सर्कस में आने लगे. कई साल चलने वाले इस शो में कपिल शर्मा ने कई सीजन में जीत हासिल की. साल 2013 में कपिल ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो शुरू किया बाद में इसका नाम द कपिल शर्मा शो हुआ और चैनल भी बदल गया. इसके अलावा कपिल शर्मा ने किस-किस को प्यार करूं, फिरंगी जैसी फिल्मों में काम किया.
यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर कैटरीना तक एक फिल्म के लेती हैं करोड़ो रुपये, जानें कौन कितना करता है चार्ज?