सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बचपन की तस्वीरें खूब वायरल होती हैं. बचपन के दिनों की तस्वीरें हर किसी को आकर्षित करती हैं और लोग अपने बचपन में चले जाते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और बच्ची की क्यूटनेट अब एक्ट्रेस की खूबसूरती में परिवर्तित हो गई है. ये जो बच्ची अपने हाथों में किताब ली है और प्यारी सी हंसी हंस रही हैं, इन्हें पहचानना मुश्किल तो है लेकिन अगर आपने नाम सुन लिया तो माथा पकड़ लेंगे. इन्हें आपने फिल्मों और सोशल मीडिया पर खूब देखा है.

यह भी पढ़ें: ‘बिदाई’ की रागिनी का बदल गया पूरा लुक, लेटेस्ट तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग

सोशल मीडिया पर वायरल होती बच्ची की तस्वीर

ये तस्वीर है बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की जो बचपन में काफी क्यूट थीं और ये तस्वीर उन्होंने ही सोशल मीडिया पर शेयर की थी. ऋचा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई जरूरी मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी के साथ रकती हैं.

ऋचा अपने बेबाकपन के नेचर से अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो जाती हैं. इस फोटो के सामने आने के बाद लोग ऋचा की क्यूटनेस की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.

18 दिसंबर, 1986 को पंजाब के अमृतसर में जन्मीं ऋचा चड्ढा एक पंजाबी परिवार से हैं. ऋचा एक्टर अली फजल के साथ ओपेन रिलेशनशिप में हैं. ऋचा ने साल 2008 में ओए लकी लकी ओए से अपने करियर की शुरुआत की थी.

View this post on Instagram

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

इसके अलावा ऋचा ने फुकरे, गैंग्स ऑफ वासेपुर, मैडम चीफ मिनिस्टर, फुकरे रिटर्न्स, शकीला, गोलियों की रास लीला राम लीला, सरबजीत, चॉक एंड डस्टर जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्म फुकरे में ऋचा भोली पंजाबन बनकर काफी पॉपुलर हुईं.

यह भी पढ़ें: ‘कश्मीर की समस्याा’ समझने के लिए The Kashmir Files समेत देखें ये 5 फिल्में