कोरोना महामारी के दौरान देशभर के सिनेमाघर बंद हो गए थे. उस समय लोगों को ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म के रूप में मनोरंजन के लिए एक शानदार विकल्प मिला. आज जब देशभर के सभी सिनेमाघर खुले हुए हैं तब भी एक बड़ा वर्ग घर बैठकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करता है. आजकल फिल्म मेकर्स भी फिल्म रिलीज होने के 6 हफ्तों के बाद अपनी फिल्म ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर देते हैं. इससे उन फिल्मों को फायदा मिलता है जो सिनेमाघर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाती, लेकिन वह ओटीटी पर अच्छा प्रदर्शन कर जाती है. ऐसी फिल्मों की लिस्ट काफी बड़ी है. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan में ऐश्वर्या राय का पहला लुक हुआ वायरल, रॉयल अंदाज देख फैंस हुए दीवाने

अलीगढ़ (2015)

ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. ये उन फिल्मों में शामिल है जो बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. इस फिल्म ने सिर्फ 4.27 करोड़ रुपये ही कमाए थे. बता दें कि इस फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 7.8 रेटिंग्स मिली हुई है. मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव कि ये फिल्म जी5 और अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. लोग इस फिल्म को ओटीटी पर देखना बहुत पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की 5 फिल्में, जिनपर लगा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

कारवां (2018)

फिल्म ‘कारवां’ रोड ट्रिप पर आधारित है. इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता इरफान खान की एक्टिंग को सभी ने पसंद किया. साल 2018 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 26 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, इस फिल्म का बजट 23 करोड़ रुपये था. ये फिल्म जब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई तो लोगों को खूब पसंद आई. आप इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पापा की गोद में फोटो खिंचवा रही ये बच्ची आज है सबसे बड़ी बॉलीवुड सुपरस्टार

द ताशकंद फाइल्स (2019)

ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत को उजागर करने की कोशिश करती है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ही इस फिल्म का निर्देशन किया था. ये फिल्म 4 करोड़ रुपये में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये कमा लिए थे. जब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई तो इसे लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. आप इसे जी5 पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कॉलेज के दिनों में नौकरी, पैसों के लिए बटर चिकन बनाते थे रणवीर सिंह

सोन चिड़िया (2019)

फिल्म ‘सोन चिड़िया’ जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे दर्शकों से कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला. इस फिल्म को अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया था. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने इस फिल्म में डकैत की भूमिका निभाई थी. उनके अलावा भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी और आशुतोष राणा इस फिल्म में नजर आए थे, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 10.42 करोड़ रुपये ही कमा पाई. वहीं, ओटीटी पर दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया. आप इसे जी5 पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘अपना टाइम आएगा..’, पढ़ें Ranveer Singh के ऐसी ही 10 बेस्ट Dialogues

थप्पड़ (2020)

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म ‘थप्पड़’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. इस फिल्म ने फिल्मफेयर अवार्ड 2021 में कई श्रेणियों में पुरस्कार भी जीता है. इसके अलावा इस फिल्म के लिए तापसी पन्नू को बेस्ट फीमेल एक्टर इन लीडिंग रोल के लिए अवार्ड मिला था. मगर सिनेमाघरों में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए पहुंचे ही नहीं. हालांकि जब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया तो इसको अच्छी प्रतिक्रिया मिली. आप इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.