स्पोर्ट्स से जुड़ी फिल्में चाहे कोई भी हो, लोगों को खूब पसंद आती हैं. इसमें शाहरुख खान की चक दे इंडिया से लेकर प्रियंका चोपड़ा की मैरी कॉम तक कई फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में कई रिकॉर्ड बनाए हैं और लोगों का खूब दिल जीता है. इन फिल्मों को इसलिए भी पसंद किया जाता है क्योंकि इनमें खेल के साथ-साथ एंटरटेनमेंट भी भरपूर होता है. चलिए जानते हैं आने वाली स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्मों के बारे में, जिनमें अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन तक बड़े-बड़े सेलेब्रिटी शामिल हैं.

झुंड

फिल्म झुंड ‘स्लम सॉकर फाउंडेशन’ के संस्थापक और कोच विजय बरसे की संघर्ष भरी कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन बिजय बरसे के किरदार में दिखेंगे. यह फिल्म 4 मार्च 2022 को रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के साथ किसिंग सीन देखकर चौंक गए सिद्धांत चतुर्वेदी के चाचा, कॉल करके पूछ डाला ये सवाल

मैदान

साल 1950 से 1963 तक इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम के मैनेजर और कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम की स्टोरी भी सिनेमा हॉल में नजर आएगी. इनका रोल अजय देवगन निभाएंगे और फिल्म मैदान का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. यह फिल्म 3 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें: IPL Auction में शाहरुख खान की जगह Aryan और Suhana नजर आए, देखें वायरल फोटोज

शाबाद मिठू

फिल्म शाबाश मिठू, इंडियन विमेन क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की बायोपिक है. तापसी पन्नू इस फिल्म में मिताली का रोल निभाती नजर आएंगी. राहुल ढोलकिया इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पलक तिवारी ने शेयर की ग्लैमरस फोटोज, सलमान की Ex गर्लफ्रेंड ने किया कमेंट, देखें VIRAL पोस्ट

जर्सी

View this post on Instagram

A post shared by official account of # JeRsEy (@jersey_the_movie)

फिल्म ‘जर्सी’ एक ऐसे क्रिकेटर की कहानी है, जो पहले गुस्से में आकर करियर खराब करता है. बाद में फिर से क्रिकेट की तरफ रुख करता है. यह साउथ की एक फिल्म की रीमेक है और शाहिद कपूर इसमें लीड रोल निभाएंगे.

चकदा एक्सप्रेस

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कैप्टन झूलन गोस्वामी के जीवन पर बनी फिल्म चकदा एक्सप्रेस में अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं. इस फिल्म में झूलन गोस्वामी की लाइफ के बारे में दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें: अंबानी परिवार की ये बहू है अरबों की संपत्ति की मालकिन, कभी बॉलीवुड पर करती थी राज