कोरोना के दौरान जब लोग घर पर बैठे तो OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में या वेब सीरीज देखने का क्रेज बढ़ गया. मगर लोगों के मन में ये बात रहती है कि ओटीटी पर कोई भी वेब सीरीज का कंटेंट इतना खराब होता है जिन्हें परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता है. फिल्मों में बहुत कम अश्लील सीन्स आते हैं लेकिन वेब सीरीज में डिटेल्स दिखाते हैं. अब ऐसे में सवाल ये है कि ओटीट पर फैमिली के साथ देखने वाले कौन-कौन से वेब सीरीज हैं तो यहां हम आपको उनकी लिस्ट देते हैं.

यह भी पढ़ें: शादी के बाद अफेयर का कैसा होता है अंजाम, इन 5 वेब सीरीज में मिल जाएंगे जवाब

ये 5 वेब सीरीज हैं फैमिली फ्रैंडली

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐसी कई वेब सीरीज आपको मिल जाएंगी जो बहुत शानदार है और आप उन्हें परिवार के साथ देख सकते हैं. यहां हम आपको 5 ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपने घर पर परिवार के साथ आराम से देख सकते हैं.

1. द फॉरगॉटन आर्मी – आजादी के लिए (The Forgotten Army)

ये वेब सीरीज आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. इसमें विक्की कौशल के भाई सनी कौशल मुख्य किरदार में हैं. उनके अपोजिट एक्ट्रेस शरवारी वाघ भी लीड रोल में हैं. इसमें सुभाष चंद्र बोस ने जो फौज बनाई थी उसकी लड़ाई को दिखाया गया है. इस सीरीज को कबीर खान ने डायरेक्ट की है.

2. ब्रिथ (Breathe)

एक्टर आर माधवन और अमित साध स्टारर वेब सीरीज ब्रिथ भी साफसुथरी सीरीज है. इसमें पुलिस और चोर की लुकाछुपी को आप अच्छे से देख सकते हैं. इसमें दिलचस्प ये बात है कि अपने बेटे को बचाने के लिए आर माधवन कई खून कर देते हैं. यह सीरीज थ्रिलर से भरपूर है और इसका मजा आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

3. कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)

TVF के यूट्यूब चैनल पर आप कोटा फैक्टरी देख सकते हैं. इसे टीवीएफ ने ही निर्मित किया है और इसमें लीड एक्टर जितेंद्र कुमार यानी जीतू भइया हैं. इस सीरीज को आप जरूर देखें इसे आप परिवार के साथ आराम से देख सकते हैं.इसके ओरिजनल एपिसोड्स आप टीवीएफ के ऐप या नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

4. पंचायत (Panchayat)

View this post on Instagram

A post shared by Jitendra Kumar (@jitendrak1)

जीतू भइया की एक और वेब सीरीज पंचायत को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके दूसरे सीजन का लोग इंतजार कर रहे हैं. जो लोग शहर में रहते हुए गांव की जिंदगी को मिस करते हैं उनके दिल को ये सीरीज छू सकती है. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

5. क्वीन (Queen)

MX Players पर आने वाली वेब सीरीज क्वीन तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर बनी है. इसमें राम्या कृष्णन मुख्य किरदार में हैं और इसमें उनके जीवन के बारे में महत्वपूर्णं चीजें दिखाई गई हैं.