बाहुबली, पुष्पा (Pushpa), आरआरआर और अब केजीएफ चैप्टर 2, साउथ की फिल्मों ने हिंदी भाषी दर्शकों को भी अपना दीवाना बना लिया है. आज के समय में अधिकतर हिंदी भाषी लोग साउथ की फिल्में देखना बहुत पसंद करते हैं. एक्शन, रोमांस और कॉमेडी के मामले में तो साउथ की फिल्में हिट है ही. इसके अलावा साइको थ्रिलर, सस्पेंस मूवी के मामले में भी उनका कोई जवाब नहीं. अगर आपने अब तक साउथ के एक्टर्स की साइको थ्रिलर मूवीज नहीं देखी हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. अपने इस लेख में हम आपको साउथ की कुछ दिमाग घुमा देने वाली साइको थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताएंगे. आप इन फिल्मों को ओरिजिनल भाषा में या फिर हिंदी भाषा में भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कानपुर में ‘बवाल’ की शूटिंग पड़ी वरुण धवन को भारी, कट गया चालान!

फॉरेंसिक

ये एक मलयालम फिल्म है. ये फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी. बता दें कि ये फिल्म एक साइको किलर की कहानी है जो छोटी बच्चियों के खून का प्यासा होता है. एक पुलिस ऑफिसर और एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट कैसे उस साइको किलर का सुराग ढूंढ कर उसका सफाया करते हैं. उसके ऊपर ये पूरी फिल्म है. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर या फिर जी 5 पर हिंदी में देख सकते हैं.

बकासुर

ये कन्नड़ फिल्म साल 2018 में आई थी. इस फिल्म में एक वकील की कहानी दिखाई गई है जो पैसे कमाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहता है. उसकी यही आदत उसे एक खूबसूरत ऑफर के रहस्य में फंसा देती है. क्या है वो ऑफर और कैसे बन जाता है वकील की मुसीबत. इसी प्लॉट के इर्द-गिर्द फिल्म घूमती रहती है. आप इस फिल्म को यूट्यूब पर जाकर आसानी से देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने शेयर की खास तस्वीरेें, रणबीर के साथ दिखी गजब की कैमिस्ट्री

वाइफ ऑफ राम

साल 2018 में रिलीज हुई ये फिल्म आपको चौंका देगी. फिल्म एक पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है जो अपने पति के कातिल की तलाश में रहती है, लेकिन जब हकीकत सामने आती है तो दर्शक चौक जाते हैं. आप इस फिल्म को एमएक्स प्लेयर और यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं.

मुंबई पुलिस

इस फिल्म का नाम भले ही मुंबई पुलिस है लेकिन ये साल 2013 में रिलीज हुई एक थ्रिलर मलयालम फिल्म है जिसमें पुलिस वाला अपने दोस्त के कातिल को ढूंढता है. इस मिशन के बीच उसकी याददाश्त चली जाती है. इसके बावजूद वह कैसे उलझे हुए केस को सुलझाता है. यही इस फिल्म में दिखाया गया है. आप इस फिल्म को हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं.

लॉयन शिवा

2016 में रिलीज हुई ये तमिल मूवी एक ऐसे युवा की कहानी है जिसकी आंखों की रोशनी जाने वाली है. अपने इलाज के लिए उसे पैसे की आवश्यकता है जिसकी खातिर वह क्या-क्या करता है. यही इस फिल्म में दिखाया गया है. ये फिल्म काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर है. आप इस फिल्म को हिंदी में हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: शादीशुदा पुरुष लड़कियों को कैसे फंसाते हैं? कंगना रनौत ने दी विशेष राय