सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के सोशल मीडिया अकाउंट पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. बेबाक जवाब देने वाली कंगना ने ट्विटर को भी इस कार्रवाई के लिए जवाब दिया है.
कंगना ने अपने जवाबी अंदाज में बताया कि उनके ट्विटर अकाउंट को अस्थायी रूप से रोक दिया गया. कंगना ने ट्विटर के सीईओ जैक को टैग करते हुए उन लोगों को जवाब दिया जो उनके अकाउंट को बैन करने की मांग कर रहे थे.
कंगना ने ट्वीट कर कहा, ‘लिबरल अब उनके चाचा जैक के पास जाकर रोने लगे हैं और मेरे अकाउंट को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कराया. वो लोग मुझे धमकी दे रहे हैं, मेरा अकाउंट/वर्चुअल आईडेंटिटी कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है. मगर मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन फिल्मों के जरिए वापस आएगा. तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी.’
गौरतलब है कि कंगना ने हाल ही में वेब सीरीज तांडव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद काफी लोगों ने ट्विटर को रिपोर्ट किया था और कंगना के अकाउंट को डिलीट करने की मांग की थी.