फिल्म आरआरआर (RRR) की जबरदस्त एक्टिंग और स्टोरी ने फैंस का दिल जीत लिया और यही कारण है कि उसकी कलेक्शन भी जबरदस्त थी. सएस राजामौली निर्देशित फिल्म आरआरआर, वर्तमान में दुनिया भर में लगभग 1,127 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे सिनेमाघरों में 25 मार्च को रिलीज किया गया था. लेकिन अब फिल्म आरआरआर का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार हो रहा है.

ओटीटी पर आरआरआर कहां देखें?

जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं और कई लोग ऐसे भी हैं, जो फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए. अगर आप भी अब तक जूनियर एनटीआर और रामचरण की जोड़ी का धमाल नहीं देख पाए हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. आप आरआरआर को चाहे पहली बार देखने की प्लानिंग कर रहे हैं या फैमिली और फ्रेंड्स के साथ दोबारा देखना चाहते हैं, तो इसे ओटीटी पर देख सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनडीटीवी के मुताबिक, आरआरआर ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee 5 पर रिलीज होने जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: महेश बाबू से कई गुना ज्यादा है बॉलीवुड के इन एक्टर्स की फीस, कीमत कर देगी हैरान

फिल्म आरआरआर ओटीटी पर कब रिलीज होगी?

फिल्म आरआरआर का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म 20 मई को अपना ओटीटी डेब्यू करेगी. जहां Zee 5 का प्रीमियर सभी दक्षिण भाषाओं में होगा. संयोग से 20 मई को जूनियर एनटीआर का जन्मदिन भी है.

यह भी पढ़ें: ‘मैं लड़कों को पीटती हूं’, कंगना रनौत ने बताया क्यों नहीं हो रही उनकी शादी

कैसी है फिल्म की कहानी?

फैंस का कहना है कि ऐतिहासिक घटनाओं को मिक्स करके पर्दे पर दिखाने का जादू एसएस राजामौली ने दिखाया है. फिल्म क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर बनाई गई है, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: आलिया भट्ट की हमशक्ल को देखकर रणबीर कपूर भी हक्का-बक्का रह जाएंगे